Instagram Par Followers कैसे बढ़ाये, आप पोस्ट की टॉपिक पढ़ कर तो ये समझ ही गये होंगे कि यह पोस्ट आप के कितना काम आने वाला हैं तो मेरे प्रिय पाठकों इस टॉपिक की पूरी जानकारी लेने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढिये।
Popularity यानि लोकप्रियता एक ऐसी चीज हैं जो हर इंसान को चाहिए होती हैं और जैसा कि आप सब जानते ही हैं आजकल पॉपुलर होना कोई बड़ी बात नहीं हैं।
सोशल मीडिया का उपयोग कर लोग बहुत कम समय में पॉपुलर हो जाते हैं ऐसे में अगर आप एक इंस्टाग्राम यूज़र हैं और इंस्टाग्राम के जरिए अपनी लोकप्रियता (popularity) बढ़ाना चाहते हैं तो यकीन मानिए ये पोस्ट आप के लिए ही हैं।
इंस्टाग्राम से लोकप्रियता बढ़ाने के लिए आप को सबसे पहले अपना Followers बढ़ाना होगा अगर आप ने पहले कभी इस टॉपिक को Google व Quora पर सर्च किया है तो आप जानते ही होंगे कि इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी आर्टिकल मौजूद है जो आप के इंस्टाग्राम Followers बढ़ाने का दावा करता हैं।
और साथ ही आप को बहुत से ट्रिक बताते हैं जिसे Use करके आप Instagram Par Followers बढ़ा सकते है इतना ही नहीं बहुत से वेबसाइट तो आप को Fake Followers देने का भी ऑफर करते है ये Followers Paid और Free दोनो तरीके से मिल सकते हैं।
अगर आप Fake Followers लेते हैं तो यह Followers आप के किसी काम का नहीं होगा क्योंकि ये सिर्फ आप के प्रोफाइल पर दिखाई देगा जब भी आप अपने इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट करंगे या कोई Story लगायंगे तो ये उस पर कोई Respond नहीं करंगे यही इनकी सबसे बड़ी परेशानी है।
साथ ही कुछ समय बाद ये Followers अपने आप ही आप के इंस्टाग्राम से कम हो जाते हैं अगर आप ने कभी ऐसे Tool का Use किया हैं तो आप जानते ही होंगे वही Real Followers जो अपने Will से आप को Follow करते हैं वो आप के हर पोस्ट व Stories पर React करते हैं तो चलिए देखते हैं इंस्टाग्राम पर Followers कैसे बढ़ाएं।
यहाँ पड़े:- Instagram Story Download कैसे करे, Instagram वीडियो डाउनलोड ?
Instagram Par Followers Kaise Badhaye Best Trick 2021 ?
दोस्तों इंस्टाग्राम में Followers बढ़ाने के लिए हम आप को ना ही कोई Tool बतायेंगे और न ही कोई एप्लीकेशन बतायेंगे हम आप को कुछ ऐसे तरीके बतायेंगे जिसे Follow करके आप Instagram पर अच्छे खासे Followers बना लेंगे।
अगर आप एक नॉन सोशल मीडिया यूज़र हैं और आप के इंस्टाग्राम पर बहुत ही कम Follower हैं तो इन तरीकों को सही से अप्लाई कर आप अपने Followers 1k तक बढ़ा सकते हैं।
साथ ही अगर आप के इंस्टाग्राम पर कुछ Followers हैं तो आप अपने Followers 1k से 10k तक भी बढ़ा सकते हैं यह जो तरीका हम आप को बताने वाले हैं वो 100% Genuin हैं और ये तरीका काम भी करता हैं इसे Use करके आप Real Followers बना सकेंगे इन तरीकों को जानने के लिए आगे पढ़ते रहिये।
Profile Ko sajaye :- जब हम इंस्टाग्राम पर किसी व्यक्ति को फॉलो करना चाहते हैं तो फॉलो करने से पहले उस व्यक्ति की प्रोफाइल देखते हैं प्रोफाइल का Followers पर बहुत ही ज्यादा प्रभाव पड़ता हैं।
अगर प्रोफाइल अच्छा है तो लोग आप से Impress होकर आपको फॉलो करते हैं और अगर प्रोफाइल अच्छा नहीं होता हैं तब लोग आप के प्रोफाइल को Ignore कर देते हैं।
ऐसे में अपना प्रोफाइल सजना बहुत ज्यादा जरूरी हैं इसलिये सबसे पहले अपना एकाउंट सजाये जैसे कि आप मस्त सा Profile Picture लगाए, Instagram पर अपना सही Bio दे और Bio के साथ अगर आप का कोई Website, Youtube Channel या और कोई Account हैं तो उसका Link भी जरुर डाल दीजिए।
Regular Engagement Rakhe :- आप जानते ही होंगे किसी भी काम मे Consitency कितना ज्यादा जरूरी होता हैं किसी भी काम को अगर रोज करो तो वो अच्छे रिजल्ट जरूर देता हैं ऐसे मे इंस्टाग्राम को Regular Basis में Use करने पर आप अपने Followers बढ़ा सकेंगे इसके लिए आप को उन लोगो के पोस्ट पर Like व Comment करना है जिन्हें आप फॉलो करते हैं।
साथ ही हर रोज अपने भी पोस्ट डाले अगर आप अपने Followers बढ़ाना चाहते हैं तो आप को हर रोज एक नया पोस्ट डालना होगा जिससे की लोग आपके पोस्ट पर लाइक व कमेंट करे इससे आप के पोस्ट में लोगो की Engagement बढ़ेगी।
Hashtag Ka Use Kare :- अगर आप इंस्टाग्राम चलाते हैं तो आप ने देखा ही होगा कि लोग अपने पोस्ट में Hashtag का Use करते हैं Hashtag उनके पोस्ट को और attractive बनाता हैं जैसे कि #Instagood #FollowBack #Nofilter #Likeforlike ETC आप को अपने पोस्ट के हिसाब से Creative Hashtag डालना होगा।
Creative Content Wale Post Dale :- आप के पोस्ट को लोग तब पसन्द करंगे जब उन्हें वो पोस्ट कुछ Interesting व दूसरों से अलग लगे इसलिए कोसिस कीजिये ऐसे कंटेंट लिखने का जो दूसरों से Unique व Creative हो अच्छा कंटेंट ही लोगों को आप के पोस्ट व प्रोफाइल के तरफ Attract करते हैं।
साथ ही साथ आप Photos व Videos भी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर डाल सकते हैं ये चीजें लोगो को आप के तरफ Attract करेंगीं।
Trending Topic Par Content Likhe :- अगर आप ट्रेडिंग टॉपिक पर Content लिखते हैं तब आप के Followers बढ़ने के चान्सेस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं।
आप उस टॉपिक पर पोस्ट डालिए जो इंस्टाग्राम में काफी ट्रेन्डिंग पर हैं या उस टॉपिक पर जो दूसरे Social मीडिया में काफी ट्रेन्डिंग पर हो कुछ दिन पहले Youtube VS MxTakaTak का टॉपिक काफी ट्रेंड में हैं।
Caption Ka Use kare :- caption का किसी भी पोस्ट में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता हैं ये आप के पोस्ट को लोगो के बीच काफी Engaging बनाता हैं Question Mark वाले कैप्शन लोगो को मजबूर कर देते हैं।
आप के पोस्ट में कमेंट करने पर जिससे आप की पोस्ट की डंगजमेंट बढ़ जाती हैं वही exclamatory mark लोगो के दिमाग मे आप के पोस्ट की छाप छोड देते हैं।
Connect to Facebook :- ये तरीका इंस्टाग्राम खुद अपने यूज़र्स को रिकमेंड करता हैं कि अपने Facebook एकाउंट को इंस्टाग्राम एकाउंट से लिंक करले ऐसे में जो Followers आप के Facebook पर होते हैं वो इंस्टाग्राम पर भी आ जाते हैं इससे आप के Followers बहुत कम समय मे काफी बढ़ जाते हैं।
ज्यादा इनफार्मेशन के लिए आप निचे वीडियो देख सकते है
यहाँ पड़े:- Instagram Se Paise Kaise Kamaye Top 10 Ideas 2021 ?
दोस्तों हमें आशा हैं अब आप कि Instagram Par Followers बढ़ाने का सबसे जेनुइन तरीका आप समझ गये होंगे मुझे लगता हैं इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप को इस टॉपिक पर दुबारा सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अगर ये आर्टिकल आप को पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिये इस तरह की और भी इंटरेस्टिंग टॉपिक की जानकारी पाने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो कीजिये इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।