Facebook Se Paise Kaise Kamaye Top 10 Ideas 2021 ?

0
172
Facebook Se Paise Kaise Kamaye Top 10 Ideas 2021 ?
Facebook Se Paise Kaise Kamaye Top 10 Ideas 2021 ?

दोस्तों आज कल सभी को ऑनलाइन पैसा कमाना है ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में आपने पहले भी कई पोस्ट पढ़ा होगा लेकिन इस पोस्ट में हम आपको सबसे बड़ी सोशल मीडिया साइट Facebook Se Paise कमाने के बारे में बताएँगे।

Facebook Se Paise Kaise Kamaye, इस पोस्ट को पढ़कर आप जानेंगे कि फेसबुक से किन-किन तरीकों से पैसे कमाया जा सकते हैं आज के समय में Facebook एक बहुत बड़ा सोशल मीडिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है।

जहां फेसबुक में पहले सिर्फ पोस्ट अपलोड होते हैं और चैटिंग होती थी वही आज फेसबुक में चैटिंग और पोस्ट अपलोड करने के अलावा विडियोज भी देख सकते हैं, Memes पढ़ सकते हैं।

साथ ही साथ फेसबुक से आप शॉपिंग भी कर सकते हैं। इतना ही नही आज कोई भी Facebook में अपने बिज़नेस को बढ़ा सकता हैं।

अगर आप भी फेसबुक में Chating करके और Feeds स्क्रॉल करके Bore हो चुके हैं तो अब आप को फेसबुक में कुछ नया ट्राई करना चाहिए जिस चीज से मज़ा आता है, उस चीज़ से पैसे कमाने की बात ही अलग होती हैं।

Facebook से पैसे कमाने के बारे में अगर आप सच में सीरियस है तो यह पोस्ट आपको पूरा जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद हम समझ जाएंगे कि फेसबुक से कितने तरीके से पैसे कमाए जा सकते हैं।

और फिर आप उन तरीकों को आज़मा कर फेसबुक से पैसे कमा सकते हैं तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं कि फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जाते हैं।

यहाँ पड़े:- YouTube Se Paise Kaise Kamaye Top 5 Ideas 2021 ?

1. Facebook Se Paise Kaise Kamaye Top 10 Ideas 2021 ?

फेसबुक से पैसे कमाने का कोई एक तरीका नहीं है। फेसबुक में कई ऐसे तरीके हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अच्छे ख़ासे पैसे कमा सकते हैं।

फेसबुक से पैसे कमाने के तरीकों को हम कुछ सवालों के माध्यम से बताने की कोशिश करेंगे इन तरीकों को समझने के लिए इन प्रश्नों को पढ़ना जरुरी हैं।

इन सवालों को पढ़ने से पहले आप यह समझ लीजिए कि आप रातों रात फेसबुक से पैसे नहीं कमा सकते इसके लिए आप को धैर्य रखकर लगातार मेहनत करना होगा।

2. फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाएं ?

अगर आप फेसबुक पेज से पैसे कमाना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अपना Niche यानी इंटरेस्ट ढूंढना होगा जिस पर आप अपना कंटेंट उस पेज में पब्लिश करेंगे।

निचे सिलेक्ट कर लेने के बाद आपको एक पेज बनाना है पेज बनाने के बाद आपस में लगातार कॉन्टेंट डालते रहिए शायद आपने पहले कहीं सुना होगा कि फेसबुक पेज में ऑर्गेनिक ट्रैफिक आना मुश्किल होता है लेकिन आप अपने कंटेंट पर भरोसा रखिए और लगातार पोस्ट करते रहिए।

पेज बनाकर और कंटेंट पब्लिक्स करके ही आपका काम खत्म नहीं होता आपको दूसरों के साथ बातचीत करनी होगी और उनके साथ अच्छा रिलेशनशिप बनाना होगा और यह काम आप कमेंट के मदद से कर सकते हैं।

अगर आपके फेसबुक पेज को लोग पसंद करते हैं तो आप उनसे डोनेशन के लिए पूछ सकते हैं या फिर अगर आपका अच्छा फैन बेस तैयार हो जाता है तो आप वहां पर अपने प्रोडक्ट थोड़ा एडवर्टाइजमेंट करके सेल कर सकते हैं।

3. Facebook Watch क्या है, Facebook Watch से पैसे कैसे कमाए ?

आज कल वीडियो का ट्रेंड बढ़ते ही जा रहा हैं। वीडियो के प्रति लोगों का झुकाव देख कर फेसबुक ने August 2017 में फेसबुक में एक नए फीचर को एड किया था।

लेकिन उस समय ये केवल अमेरिका के लोगों के लिए ही बनाई गई थी Video देखने या Video Streaming के इस नए Feature को Facebook Watch कहते हैं।

Facebook Watch से पैसे कमाना फेसबुक से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका हैं क्योंकि वीडियो कंटेंट को लोग बहुत पसंद करते हैं।

इसीलिए अगर आप वीडियो बनाने में माहिर हैं तो फिर आप वीडियो बनाकर फेसबुक में डाल सकते हैं जैसे जैसे आप की Fan Base बनेगी वैसे वैसे आप के पैसे कमाने का रास्ता भी बनेगा।

4. फेसबुक में Sponsored Post से पैसे कैसे कमाए ?

फेसबुक में पेज बनाने के बाद जब आपका पेज अच्छा खासा फैन बेस बना लेता हैं तब आप अपने पेज में दूसरे के पोस्ट को स्पॉन्सर्ड भी कर सकते हैं और पोस्ट स्पॉन्सर्ड करने के बदले आप उनसे पैसे भी ले सकते हैैं।

5. Facebook Marketer बन कर पैसे कैसे कमाए ?

फेसबुक से पैसे कमाने के दूसरे तरीके के तरह ये तरीका उतना आसान नहीं है फेसबुक मार्केटिंग के तौर पर आपको मौत से काम करने होते हैं।

जैसे कंटेंट को SEO करना, पोस्ट को कस्टमाइज करके लोगों को Attract करना, Facebook Page डिज़ाइन करना इस तरह अगर आप एक अच्छे फेसबुक मार्केटर बन जाते हैं, तो आप इससे अच्छे खासे पैसे बना सकते हैं आप अपने और दूसरे दोनों के लिए काम कर सकते हैं।

6. Facebook Account बेचकर पैसे कैसे कमाए ?

आप अपना पुराना फेसबुक अकाउंट बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं बड़े-बड़े फेसबुक मार्केट ऐसे फेसबुक अकाउंट की तलाश में रहते हैं, जो पुराने हो क्योंकि फेसबुक का एल्गोरिदम पुराने अकाउंट को ज्यादा मान्यता देता है।

तो आप इस तरह अपना फेसबुक अकाउंट बेचकर पैसे कमा सकते हैं अगर आपके फेसबुक अकाउंट में पहले से ही बहुत अच्छे Fan Base है तो आप को अकाउंट बेचने पर ज्यादा पैसे भी हो सकते हैं।

7. Facebook Group के जरिए पैसे कैसे कमाए ?

अगर आप फेसबुक से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपना फेसबुक ग्रुप बनाना होगा। आप अपने फेसबुक ग्रुप से तभी पैसे कमा सकते हैं।

जब उसमें 10,000 से ज्यादा एक्टिव यूजर हो इसीलिए ग्रुप बनाने के बाद आप हमेशा उसमें क्रिएटिव कॉन्टेंट डालते रहें। ग्रुप के मेंबर्स को ग्रुप में Engage करने के लिए आप Quiz, Articles, Image, Memes और Polls का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

8. PPC Network के जरिए पैसे कैसे कमाए ?

PPC यानि Pay Per Click के बारे में तो हम सब जानते हैं आप अपने फेसबुक पेज में PPC यानि ads लगाकर उससे पैसे बना सकते हैं जब कोई आप के ads पर क्लिक करता हैं तब Advertisement आप को पैसे देंगे।

9. PPV Program Join से पैसे कैसे कमाए ?

PPC के तरह आप PPV से भी पैसे कमा सकते हैं PPV में आप को Ads देखने पर भी पैसे मिलते हैं इसीलिए अगर आप अपने फेसबुक पेज में PPV वाले ads लगा लेते हैं तो आप को आप के फॉलोअर्स के Ads देखने पर भी पैसे मिलेंगे।

10. PPD Program Join से पैसे कैसे कमाए ?

PPD से पैसे कमाने के लिए आप को सबसे पहले इस प्रोग्राम को जॉइन करना पड़ता हैं जब आप इस प्रोग्राम को ज्वाइन करके इसके प्रोडक्ट को डाउनलोड करते हैं तब आप को इससे पैसे मिलते है।

यहाँ पड़े:- Instagram Se Paise Kaise Kamaye Top 10 Ideas 2021 ?

दोस्तों आज अपने क्या सीखा ⇓

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि हमारे पोस्ट Facebook Se Paise kaise Kamaye, को पढ़ने के बाद आपका फेसबुक से पैसे कमाने के बारे में छोटी बड़ी जानकारी मिल गई होंगी ऊपर बताया गया सभी तरीके प्रैक्टिकल तरीके हैं आप इन तरीकों को ट्राई करके पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप को हमारा यह काम पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए हम आपके जैसे जानकारियों से भरा पोस्ट लेकर आते रहते हैं।

हमारी यही कोशिश रहती हैं कि पाठकों को सबसे बेस्ट जानकारी एक ही आर्टिकल में मिल जाएं यह पोस्ट आपको कैसा लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताइए धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here