Video Calling करने वाले कुछ 5 Best Apps In India ?

0
245
Video Calling करने वाले कुछ 5 Best Apps In India

दोस्तों क्या आपको Video Calling करना पसंद है शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे वीडियो कॉलिंग के बारे में जानकारी ना हो या फिर वह वीडियो कॉल ना करता हो आज हर कोई अपने छोटे बड़े कामों को करने के लिए वीडियो कॉल का इस्तेमाल करता हैं।

टेक्नोलॉजी का उपयोग करके आज सिर्फ एक क्लिक से किसी व्यक्ति से ना सिर्फ बात की जा सकती है बल्कि उसे आमने सामने देखा भी जा सकता है और यह सब वीडियो Call के कारण ही मुमकिन हो पाया है।

आज वीडियो कॉलिंग लोगों के बीच इतना ज्यादा पॉपुलर हो चुका है कि लोग आजकल वीडियो कॉल के जरिए ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे है और वीडियो कॉलिंग का इस्तेमाल करके कंपनी अपनी मीटिंग करते है, जिससे उनका काफी समय बच जाता है।

लोग आजकल अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से घंटो तक वीडियो कॉलिंग करते हैं ऐसे में वीडियो कॉल की quality का अच्छा होना बेहद जरूरी है वैसे तो सभी लोग वीडियो कॉलिंग के लिए High Speed Internet और 4G Smartphone का ही इस्तेमाल करते हैं।

जिससे वीडियो कॉल में लोगों का चेहरा साफ साफ दिखाई दे दूसरे Video Calling Apps में कई बार नेटवर्क Low होने के कारण वीडियो की Quality खराब हो जाती है।

यही वजह है कि अधिकतर लोग ऐसे वीडियो कॉलिंग एप्स की तलाश में रहते हैं जो Low नेटवर्क में भी अच्छी Quality देता हो इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको 5 ऐसे Video Calling Apps के बारे में बताएंगे जो यूजर को सबसे अच्छा वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस दे।

Video Calling करने वाले 5 Best Apps In India ?

इस लिस्ट में आप को 5 सबसे अच्छे वीडियो कॉलिंग ऐप के बारे में जानेंगे जो आप को आसानी से Google Play Store और Apple Store में आसानी से मिल जायेगा तो चलिए इन बेस्ट वीडियो कॉलिंग एप्लीकेशन के बारे में जानते हैं।

1. Line Chat Video Calling Apk

वीडियो कॉलिंग एप्लीकेशन की बात की जाए तो Line सबसे अच्छा और Popular वीडियो कॉलिंग एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ Face To Face वीडियो कॉलिंग कर सकते है।

इस एप्लीकेशन का इंटरफेस बहुत ही ज्यादा यूजर फ्रेंडली है आपको सिर्फ इसे ओपन करना है और फिर उस व्यक्ति के नाम पर Tap करना है जिसके साथ आप वीडियो कॉल करना चाहते हैं नाम पर Tap करते ही आप का Video Call शुरू हो जाएगा।

आप के मोबाइल में अच्छी इंटरनेट सुविधा है तो इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप अच्छा वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस प्राप्त कर सकते हैं। आप चाहे तो इस एप्लीकेशन को आसानी से गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

2. Google Duo Video Call Apk

Google Meet
Google Meet
Developer: Google LLC
Price: Free

वीडियो कॉल एप्लीकेशन की बात की जाए और Google Duo का नाम ना आए ऐसा हो नहीं सकता Google Duo वीडियो कॉल करने के लिए सबसे अच्छा एप्लीकेशन माना जाता है इस एप्लीकेशन में आप अपने कॉन्टैक्ट के किसी भी व्यक्ति को वीडियो कॉल कर सकते हैं

साथ ही साथ वीडियो कॉल के दौरान आप Stickers के साथ भी खेल सकते हैं यानि आप अपने चेहरे पर अलग अलग Sticker लगा सकते हैं जिससे आप की वीडियो कॉलिंग पहले से ज्यादा मजेदार हो जाती हैं ये एप्लीकेशन भी गूगल प्ले स्टोर में मौजूद है आप वहां जाकर Google Duo को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं।

3. IMO Chatting Video Call Apk

imo Videoanrufe
imo Videoanrufe
Developer: imo.im
Price: Free

वीडियो कॉलिंग के लिए IMO भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है इस एप्लीकेशन में भी आप Google Duo के तरह मजेदार Stickers का इस्तेमाल वीडियो कॉल के लिए कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप Low नेटवर्क में भी अच्छा वीडियो कॉलिंग एक्सपीरियंस प्राप्त कर सकते हैं यही कारण है कि अधिकतर लोग विदेशों में अपने रिश्तेदारों या दोस्तों से बात करने के लिए IMO का इस्तेमाल करते हैं इस एप्लीकेशन को भी आप आसानी से Google Play store या Apple Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।

4. Skype SMS Video Call Apk

Skype
Skype
Developer: Skype
Price: Free

जब भी वीडियो कॉलिंग की बात की जाती है तब Skype का नाम सबसे पहले आता है Skype सबसे पुराना और अच्छा वीडियो कॉलिंग एप्लीकेशन है यह एप्लीकेशन ना सिर्फ मोबाइल एप्लीकेशन के लिए Available है।

बल्कि यह Window व PC के लिए भी Available है इस एप्लीकेशन में अकाउंट बनाकर दुनिया के किसी भी कोने में रहने वाले व्यक्ति से वीडियो कॉलिंग की जा सकती है यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर में फ्री में Available है तो आप वहां से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

5. WhatsApp Messenger Video Call Apk

WhatsApp Messenger
WhatsApp Messenger
Developer: WhatsApp LLC
Price: Free

WhatsApp भी वीडियो कॉलिंग के लिए जाना जाता है WhatsApp का इस्तेमाल करके भी आप अब अच्छे क्वालिटी के साथ वीडियो कॉल कर सकते हैं और आजकल तो व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग के लिए लोगों के बीच पॉपुलर होता जा रहा है।

इसके ग्रुप वीडियो कॉल लोगों को इसकी तरफ काफी Attract कर रहे हैं जिससे अधिकतर लोग वीडियो कॉलिंग के लिए व्हाट्सएप का ही इस्तेमाल करते हैं व्हाट्सएप तो सब के मोबाइल में पहले से ही मौजूद है, तो कोई इसका इस्तेमाल कभी भी कर लेता है।

यहाँ पड़े:- GBWhatsapp Update Kaise Kare Latest Version 2021 ?

दोस्तों 5 Best Video Calling Apps के बारे में बताई गई जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताइए। इस पोस्ट में हमने आपको पांच ऐसे वीडियो कॉलिंग ऐप के बारे में बताया है, जो सबसे अच्छा वीडियो कॉलिंग सर्विस देता है।

अगर आपको हमारा यह काम पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ में सोशल मीडिया में जरूर शेयर कीजिए ताकि हुए भी आपके साथ अच्छी क्वालिटी वाले वीडियो कॉल कर सके। अगर आप के मन में ऐसा कोई सवाल जो आप हमसे पूछना चाहते है, तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here