Telegram से Movie Download कैसे करे ?

0
808
Telegram से Movie Download कैसे करे ?
Telegram से Movie Download कैसे करे ?

दोस्तों अगर आप हमारे इस पोस्ट का नाम ढूंढते हुए इस आर्टिकल तक पहुंचे हैं तो हम आप को बताना चाहेंगे कि आप बिल्कुल सही जगह आए हैं इस पोस्ट में आप को Telegram Se Movie Download करने का सबसे आसान तरीका बताया जायेगा।

आज कल मूवीज़ देखने का शौक हर किसी को हैं और Amazon Prime, Netflix के आ जाने के बाद लोग मूवीज़ के पीछे मानो पागल ही हो चुके हैं। लोग इन प्लेटफॉर्म में मूवीज़ देखने के लिए अपना बहुत सारा पैसा बर्बाद करते हैं।

लेकिन अगर आप अपने पैसे ऐसे प्लेटफॉर्म पर बर्बाद नहीं करना चाहते हैं और आप को मूवीज़ भी देखनी हैं तो आप को एक बार Telegram App जरुर use करना चाहिए इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल करने के बाद आप इस App के फैन बन जायेंगे।

बहुत से लोग इस App को चैटिंग एप्लिकेशन के तौर पर इस्तेमाल करते हैं लेकिन उन्हें इस बात की जानकारी नहीं हैं कि Telegram App से चैटिंग के अलावा भी बहुत कुछ किया जा सकता हैं।

अगर आप Telegram App यूज करते हैं लेकिन आप को पता नहीं कि इससे Movie कैसे डाउनलोड करते हैं तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से इस App से मूवी डाउनलोड कर पायेंगे।

Telegram में क्या क्या फीचर्स मिलते है ?

जैसा कि हम सब जानते हैं, टेलीग्राम एक चैटिंग एप्लिकेशन हैं जिसके मदद से आप अपने दोस्तों या अपने कांटैक्ट के किसी भी व्यक्ति को WhatsApp के तरह ही मैसेज कर सकते हैं लेकिन टेलीग्राम में मैसेज करने के अलावा भी बहुत सारे काम किए जा सकते हैं।

Telegram में भी YouTube के तरह बहुत सारे पब्लिक चैनल होते हैं जहां आप इंट्रेस्टिंग और मज़ेदार वीडियो देख सकते हैं। जिस तरह YouTube पर कोई वीडियो पसंद आने पर आप चैनल को Subscribe कर सकते हैं।

ठीक उसी तरह टेलीग्राम पर कोई वीडियो पसंद आने पर आप चैनल को जॉइन कर सकते हैं चैनल बिल्कुल Free होता हैं, कोई भी भी इस चैनल को जॉइन कर सकता हैं।

टेलीग्राम पर आप को ना सिर्फ Bollywood Movie बल्कि Hollywood, South Indian, Tamil और भी कई तरह के Movies चैनल्स दिखाई देंगे इन चैनल्स पर आप को हर तरह की Movies मिलेंगी पुरानी मूवीज़ के साथ आप को नई मूवीज़ भी मिलती हैं।

इन चैनल्स की सबसे अच्छी बात यह है कि इन चैनल्स पर नई नई मूवी रिलीज होती है तो आप नए Movies का लुफ्त उठा सकते हैं।

आप के मन में सवाल आ सकता हैं कि इन मूवीज़ को Telegram पर रिलीज़ कौन करता हैं, तो आप की जानकारी के लिए बता दे कि जिस तरह से YouTube पर लोग अपना चैनल बनाकर वीडियो अपलोड करते हैं। ठीक उसी तरह टेलीग्राम पर लोग अपना चैनल बनाकर Video और Movies अपलोड करते हैं।

Telegram से मूवी डाऊनलोड करने के लिए आप को सबसे पहले अपने मोबाइल पर Telegram App Download करना होगा अगर आप टेलीग्राम एप्लिकेशन से मूवी डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।

यहाँ पड़े:- Telegram Download Kaise Kare | Telegram Kya Hai ?

मोबाइल फोन में Telegram Account कैसे बनाए ?

Telegram में अकाउंट बनाने के लिए आप इस तरीके को फॉलो कर सकते हैं।

 1   सबसे पहले आप Telegram App को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कीजिए।

 2   फिर आप Telegram App को ओपन कर लीजिए जैसे ही आप इसे ओपन करेंगे वैसे आप के सामने Start Messaging का ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक कीजिए।

 3   अब आप के सामने एक नया पेज ओपन होगा इसमें आप को नंबर डालना हैं और फिर Side में दिखाई दे रहे Blue Color के आइकॉन पर क्लिक करना हैं।

telegram se movie download

 4   मोबाइल नंबर डालने के बाद आप के सामने एक नया पेज आयेगा। आप उसमे अपने Message में आए OTP को डाल दीजिए।

telegram se movie download

 5   OTP डालने के बाद आप का अकाउंट Telegram पर बन जायेगा।

Telegram Se Movie कैसे Download करें ?

1. Telegram में अपना अकाउंट बनाने के बाद आप इस App को ओपन कीजिए ओपन करने पर आप को ऊपर Search Bar दिखाई देगा।

Telegram से Movie Download कैसे करे ?

2. Search Bar में Latest Bollywood Movies टाइप करके Search कीजिए सर्च करने पर बहुत से रिजल्ट आप के सामने आ जायेंगे।

Telegram से Movie Download कैसे करे ?

3. आप सर्च रिजल्ट में से किसी भी चैनल पर क्लिक किजिए क्लिक करने पर आप को उस मूवी चैनल के सभी लेटेस्ट मूवीस की लिस्ट उनके डाऊनलोड लिंक के साथ मिल जायेगी।

अगर आप इनमें से किसी भी Movie को डाऊनलोड करना चाहते हैं तो आप लिंक पर क्लिक करके सीधे डाउनलोड कर सकते हैं।

Telegram से Movie Download कैसे करे ?

दोस्तों मुझे आशा है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे कि Telegram Se Movie Download कैसे करे।

अगर आप इस पोस्ट में बताए गए तरीके को फॉलो करके मूवी डाउनलोड करते हैं। तो आप आसानी से अपने पसंद के मूवी डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल ना भूलें हम आपके लिए ऐसी महत्वपूर्ण और काम की जानकारियां ‌लेकर आते रहते हैं ऐसा कोई सवाल हैं, जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट करके पूछ सकते है आप के प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने की हमारी पूरी कोशिश रहती हैं धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here