Bank of Baroda Me Net Banking Registration Kaise Kare ?

0
251
Bank of Baroda Me Net Banking Registration Kaise Kare
Bank of Baroda Me Net Banking Registration Kaise Kare

अगर आप का अकाउंट Bank of Baroda बैंक में है और आप जानना चाहते हैं कि Bank of Baroda में Net Banking Registration कैसे करे, या फिर Bank of Baroda इंटरनेट बैंकिंग कैसे यूज़ करे, तो आपको हमारा यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए।

आज कल सभी चीजें ऑनलाइन हो रही हैं चाहे पैसे ट्रांसफर करना हो या फिर रिचार्ज या फिर बिजली का बिल भरना हो सभी काम आज ऑनलाइन हो रहे हैं ऐसे में यदि आप अभी तक Net banking से परिचित नहीं हैं तो अब समय आ चुका हैं कि आप इस बारे में जाने और अपनी जानकारी बढ़ाए।

आज के हमारे इस पोस्ट में आप Bank of Baroda की Net banking सुविधा या यूं कहे कि Bank of Baroda की Internet Banking सुविधा के रजिस्ट्रेशन पद्धति के बारे में जानेंगे न सिर्फ रजिस्ट्रेशन बल्कि आप इन सुविधाओं का उपयोग करना भी सीखेंगे तो Bank of Baroda की Net banking सेवा के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े।

नेट बैंकिंग बॉब रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप को इस विषय में जानकारी होनी आवश्यक हैं क्योंकि ऑनलाइन चीज़ों को आप तभी ठीक से कर सकते हैं जब आप को उन चीजों की जानकारी होती हैं।

इसीलिए इस विषय को जानने के बाद आप आसानी से बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल बैंकिग रजिस्ट्रेशन प्रोसेस ऑनलाइन कर पायेंगे।

Bank of Baroda Me Net Banking Registration के लिए कौन कौन से डाक्यूमेंट्स की जरुरत होती है ?

बॉब बैंक में रजिस्ट्रेशन के ऑनलाइन प्रॉसेस को फॉलो करके BOB Net banking login करने के लिए आप को कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स यानि दस्तावेज़ों की जरूरत पड़ेगी।

इन डॉक्यूमेंट्स के बिना आप को बैंक ऑफ बड़ौदा मोबाइल बैंकिग रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में परेशानी आयेगी। ये दस्तावेज़ हैं।

  1. Bank Of Baroda Bank Account Passbook
  2. Registered Mobile Number with bank
  3. Registered Email ID with bank
  4. ATM Card of BOB Bank

अगर आपके पास यह डॉक्यूमेंट है तो आप आसानी से बॉब बैंक के रजिस्ट्रेशन के ऑनलाइन प्रॉसेस के लिए Apply कर सकते हैं।

यहाँ पड़े:- HDFC Bank Me Account Open Kaise Kare | Zero Balance Bank Account ?

बैंक ऑफ बड़ौदा में Net Banking Registration कैसे करे ?

Bank of Baroda की Net Banking Activation या रजिस्ट्रेशन के लिए आप को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना हैं स्टेप्स में बताई गई वेबसाइट www.bankofbaroda.com हैं।

जिस पर जाकर आप को Bob Net Banking Form के लिए Apply करना है। चलिए अब जानते हैं कि Bank of Baroda में नेट बैंकिंग सेवा कैसे एक्टिव की जाती हैं।

 1   अब आप को Bank of Baroda के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना है।

 2   अब आप के सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप को Retail User के विकल्प को चुनना है और उसे क्लिक करके आगे बढ़ना है।

Bank of Baroda Me Net Banking Registration Kaise Kare

 3   Retail User पर क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज में पहुँचेंगे जहां आप को कैप्चा डालकर Continue बटन पर क्लिक करना हैं।

Bank of Baroda Me Net Banking Registration Kaise Kare

 4   कैप्चा डालने के बाद अब एक नया पेज Open होगा इसमें आपको अपना ATM card का Details Enter करना है सबसे पहले ATM कार्ड का नंबर डाल दीजिए।

और उसके बाद आप को अपने ATM कार्ड का expiry Date enter करना हैं Expiry date डालने के बाद आप को अपना ATM का 4 digit pin enter करना है।

Bank of Baroda Me Net Banking Registration Kaise Kare

Note – ध्यान दीजिए! ATM कार्ड का secret Pin आपके Keyboard के button से enter नहीं होगा इसके लिए आपको alphabets के उपर दिए गए number format का इस्तेमाल करना होगा।

 5   फिर आप नीचे दिए गए कैप्चा Character को Type कीजिए कैप्चा डालने के बाद आप फिर VALIDATE Option पर click करें।

 6   अब आप के सामने एक नया पेज ओपन होगा इसमें आप को अपने Registered Mobile Number पर आए OTP को Box में Enter करना है और उसके बाद Next button पर click करना है।

 7   अब आप के सामने एक नया पेज आयेगा जिसमे आप के सभी बैंक डिटेल्स Account जैसे Name, Address, Mobile Number आदि इसके बाद आपको Type Of Facility के विकल्प को सेलेक्ट करना है।

और उसके बाद आपको अपना नया User Id बनाना है User id को हमेशा Number format में ही बनाना चाहिए और User ID बनाने के बाद Next बटन पर click कीजिए।

 8  अब आप के मोबाइल पर एक Message आयेगा इसमें यह Information दी गई होगी कि आपका Bank Account 24 hours में link हो जायेगा इस linking प्रॉसेस में ज्यादा समय भी लग सकता हैं।

इन सभी स्टेप्स को करने बाद आप का Bank of Baroda का Net banking registration process कंप्लीट हो जायेगा।

यहाँ पड़े:- Axis Bank Me Account Open Kaise Kare, Zero Balance Account ?

Bank of Baroda Internet Banking Use Kaise Kare ?

आप Bank of Baroda के Internet Banking सुविधाओं का उपयोग करके नीचे बताए सभी काम मिनटों में कर सकते हैं।

आप घर बैठे बिजली बिल, टेलीफोन का बिल आदि Pay कर सकते है।

आप Bank of Baroda बैंक का Balance भी Check कर सकते है।

आप Mobile Recharge, Online Shopping, DTH Recharge, Railway, Flight, Bus Ticket बुकिंग जैसे काम भी आसानी से कर सकते है।

आप Bank Of Baroda के नेट बैंकिंग के जरिए आप Online Fund Transfer भी कर सकते है।

आप Net banking के मदद से Bank Of Baroda का Mini Statement भी देख सकते है।

आप चाहे तो किसी भी व्यक्ति को Phone Pay, Google Pay का इस्तेमाल करके पैसे भेज सकते हैं।

यहाँ पड़े:- Kotak Mahindra Bank Zero Balance Account Open कैसे करे ?

दोस्तों मुझे आशा हैं कि हमारे इस पोस्ट बैंक ऑफ बड़ौदा में नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन कैसे करे, को पढ़ने के बाद आप को BOB बैंक के Net banking सेवाओं का उपयोग करना भी आ गया होगा।

अगर आप को हमारा यह काम पसंद आया हो तो आप दूसरे पोस्ट को भी एक बार जरूर पढ़े आप उनसे कुछ न कुछ सीख कर ही जायेंगे, यह हमारा आप से वादा हैं।

ऐसा कोई सवाल हैं जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं पसंद आने पर पोस्ट को दूसरों तक जरुर पहुंचाए धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here