अगर आप एक अच्छी सर्विस प्रोवाइड करने वाले बैंक में अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो आप को HDFC Bank में अकाउंट जरुर खोलना चाहिए क्योंकि HDFC वैसे तो एक प्राइवेट बैंक हैं।
लेकिन ये दूसरे बैंकों की तुलना में ज्यादा अच्छे सर्विस प्रोवाइड करते हैं आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि HDFC Bank में अकाउंट ओपन कैसे करे।
आज आप को बैंक में अकाउंट खोलने के लिए बैंक जाने की बिल्कुल जरूरत नहीं हैं आज आप सीधे अपने मोबाइल से किसी भी बैंक में अकाउंट ओपन कर सकते हैं आप केवल 10 मिनट के अंदर अपना HDFC बैंक अकाउंट ऑनलाइन खोल सकते हैं।
Table of Contents
HDFC Bank में अकाउंट ओपन करने के लिए आप की Eligibility क्या होनी चाहिए ?
1. अगर आप HDFC बैंक में अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गये क्राइटेरिया में फिट होना होगा।
2. अगर आप एक भारतीय निवासी है तभी आप इस बैंक में अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
3. अकाउंट ओपन करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
4. HDFC बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए आप के पास कौन से documents होनी चाहिए।
5. अगर आप HDFC बैंक में अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो आपके पास यह डाक्यूमेंट्स होना जरूरी है।
- 3 पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप HDFC बैंक में अकाउंट ओपन करते हैं तो आप को savings account में 4% तक का व्याज मिलेगा।
HDFC बैंक में Minimum Balance कितना maintain करना पड़ता हैं।
HDFC बैंक में Minimum Balance पूरी तरह अकाउंट के टाइप और ब्रांच के लोकेशन पर निर्भर करता हैं।
Metro Cities – अगर आप मेट्रो शहर के ब्रांच में अपना अकाउंट ओपन करते है तो आप को मिनिमम बैलेंस के रूप में 10000 रुपये तक Maintain करना पड़ता हैं।
Semi-Urban – अगर आप को उपग्रामीण ब्रांच में अकाउंट ओपन करना हैं तो आपको 5000 रुपये तक maintain करना पड़ता हैं।
Gramin – अगर आप को किसी ग्रामीण ब्रांच में अकाउंट ओपन करना हैं तो आप को 2500 रुपये तक maintain करना पड़ता हैं।
यहाँ पड़े:- Axis Bank Me Account Open Kaise Kare, Zero Balance Account ?
HDFC बैंक में अकाउंट ओपन करने पर आप को कितना Interest मिलता हैं ?
अगर आप HDFC Bank में सेविंग अकाउंट ओपन करते हैं, तो आप को 4% से Annual Interest मिलता है ये इंटरेस्ट 6 महीने के अंदर अकाउंट होल्डर के अकाउंट में जमा हो जाता हैं।
ये तो हो गई सेविंग अकाउंट की बात दूसरे तरह के अकाउंट जैसे fixed deposit अकाउंट, recurring अकाउंट पर इंटरेस्ट की rate भी अलग होती हैं।
HDFC बैंक में आप कितने तरह के अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
HDFC बैंक में आप किसी भी तरह के अकाउंट ओपन कर सकते हैं, HDFC बैंक अपने यूजर्स को कई तरह के अकाउंट खोलने का मौका देते हैं जिन्हें आप नीचे देख सकते हैं।
- Savings Max Account
- Senior Citizen’s Account
- Kids Advantage Account
- Saving Farmers Account
- Digi Save Youth Account
- Regular Savings Account
- Women’s Savings Account
- Institutional Savings Account
- Basic Savings Bank Deposit A/C
- Government Scheme Beneficiary Savings A/C
- Basic Savings Bank Deposit Account Small A/C
HDFC बैंक में अकाउंट ओपन कैसे करें ?
HDFC बैंक में अकाउंट खोलना बहुत ही आसान हैं आप कुछ ही मिनटों में अपना अकाउंट आसानी से ओपन कर सकते है HDFC बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए आप को नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करना हैं।
1 HDFC बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए आप सबसे पहले अपने फोन के किसी भी ब्राउज़र में जाना हैं और फिर वहां से HDFC Bank के Official Website पर जाना है।
अब आप के सामने एक पेज ओपन होगा वहां आप जो भी अकाउंट खोलना चाहते है उसे सेलेक्ट कर लीजिये।
Note : मैं इस पोस्ट में आपको Savings Max Account खोलने का पूरा प्रोसेस बताने वाला हूँ।
2 अब आप को Account Open के बटन पर क्लिक करना हैं जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करते हैं।
3 वैसे ही आप के सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप से दो आप्शन दिखाई देंगे Existing Customer And, Continue using your Mobile Number
4 इसमें आपको दूसरा वाले ऑप्शन यानि Continue using your Mobile Number पर क्लिक करना होगा।
5 इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप के सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
6 अब आपके सामने HDFC Online Form open होगा।
7 उस फॉर्म में आपको अपनी पूरी जानकारी भरनी होगी और फॉर्म पूरा भरने के बाद Continue बटन पर क्लिक करना होगा।
8 जैसे ही आप continue बटन पर क्लिक करते है वैसे आपके सामने एक नया फॉर्म आयेगा।
9 अब आपको इस फॉर्म को भी पूरा भरने के बाद करके सबमिट करना होगा।
10 जैसे ही आप Form भरकर Submit कर देते हैं तो आपको एक Confirmation mail मिल जायेगा।
आप के फॉर्म भरने के दो से चार दिनों के अन्दर HDFC का कर्मचारी आप को फॉर्म में दिए गए नंबर पर कॉल करेगा और आप के सिग्नेचर, डाक्यूमेंट्स जैसे जरूरी चीजे लेने के लिए आपके घर आयेगा इसे KYC verification कहते हैं।
KYC के अगले 48 घंटो में ही आपका बैंक अकाउंट एक्टिव हो जायेगा और आपको पोस्ट के द्वारा Debit Card & Passbook आप के एड्रेस पर मिल जायेगा।
ज्यादा इनफार्मेशन के लिए वीडियो देखे
दोस्तों अब आप समझ ही गए होंगे कि HDFC Bank में अकाउंट ओपन कैसे करें, अगर आप को हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर कीजिए।
इस तरह के बेहतरीन पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहिए इस आर्टिकल में अगर कुछ ऐसा है जो आप को समझ नहीं आया तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं धन्यवाद।