Kotak Mahindra Bank Zero Balance Account Open कैसे करे, दोस्तों बैंक में अकाउंट खोलना सुनने में जितना आसान लगता हैं उतना आसान होता नहीं हैं क्योंकि बैंक जाकर अकाउंट खोलने में कम से कम कुछ दिनों का समय लग ही जाता हैं बैंक से अकाउंट का फॉर्म लेकर आना और फिर उसे भरने व डॉक्यूमेंट्स जमा करने में 2 से 3 दिन का समय लग जाता हैं।
साथ ही बैंक में अकाउंट खोलने के लिए एक निश्चित राशि जमा करनी पड़ती हैं अलग अलग बैंकों में ये राशि अलग अलग होती हैं और यह राशि लोगों को maintain करनी पड़ती हैं जो लोग नौकरी करते हैं वो तो इस राशि का भुगतान और मेंटेनेंस आसानी से कर लेते हैं लेकिन जो लोग नौकरी नहीं करते या फिर स्टूडेंट हैं उन्हें इस राशि का भुगतान और मेंटेन करने में परेशानी होती हैं।
वैसे भी आज के इस डिजिटल एरा में जहां सभी चीजें ऑनलाइन हो चुकीं हैं वहां ऑनलाइन बैंक अकाउंट खुलवाना कोई बड़ी बात नहीं हैं लेकिन कई बैंक ऑनलाइन अकाउंट खोलने में भी बहुत समय लगता हैं जब तक अकाउंट होल्डर के सारे डॉक्यूमेंट्स बैंक में जमा नहीं हो जाते तब तक अकाउंट होल्डर का अकाउंट नहीं खुलता लेकिन आज हम जिस बैंक के बारे में बात करने वाले हैं उसमे सिर्फ 5 ही मिनट में आप का ऑनलाइन बैंक अकाउंट खुल जायेगा।
इसीलिए ऐसे लोग जो अपना समय बैंक जाकर अकाउंट खोलने में बर्बाद नहीं करना चाहते और वो लोग जिनके पास एक निश्चित राशि के साथ बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए पैसे नहीं है उन्हें ये आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए।
क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं कि आप Kotak Mahindra Bank में या Kotak 811 में ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे खोल सकते हैं।
साथ ही साथ हम आप को Kotak Mahindra Bank में Zero Balance अकाउंट खोलने के बारे में भी बताऐंगे।
Kotak 811 में अकाउंट खोलने से पहले चलिए जान लेते हैं कि आखिर Kotak 811 क्या हैं क्योंकि अधिकतर लोगों को Kotak 811 के बारे में कोई खाश जानकारी नहीं हैं और जानकारी लेने के बाद अकाउंट खोलना अकाउंट होल्डर्स के लिए फ़ायदेमंद साबित हो सकता हैं।
Table of Contents
Kotak Mahindra Bank क्या है ?
Kotak 811 कुछ और नहीं बल्कि हमारे देश के जाने माने प्राइवेट बैंक Kotak Mahindra बैंक हैं जिसे February 2003 में इसके फाउंडर Uday Kotak के द्वारा चालू किया गया था Kotak Mahindra Bank का हेडक्वाटर मुंबई महाराष्ट्रा इंडिया में है।
Kotak 811, Kotak Mahindra Bank द्वारा प्रदान की जाने वाली एक खाश सेवा हैं जिसके अन्तर्गत आप केवल 5 मिनट में अपना ऑनलाइन बैंक अकाउंट खुलवा सकते हैं और इस बैंक में अकाउंट खोलने के लिए बहुत सारे डॉक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं पड़ती।
साथ ही ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए आप को किसी भी तरह के फीस का भुगतान नहीं करना पड़ता हैं Kotak 811 की सबसे खाश बात ये हैं कि जहां सारे बैंक savings account पर 3.5% इंटरेस्ट देती हैं वहीं Kotak 811 अपने अकाउंट होल्डर को savings account पर 6% इंटरेस्ट देता हैं।
कोटक महिंद्रा बैंक में अकाउंट खोलने के लिए Required Documents :
ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने के लिए आप के पास नीचे बताएं दस्तावेज़ होना जरूरी हैं।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल एड्रेस
- Android या IOS
Kotak Mahindra Bank Zero Balance Account Open Kaise Kare ?
Kotak 811 या फिर Kotak Mahindra Bank में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के लिए आप नीचे बताएं स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
1 सबसे पहले आप को अपने Android या IOS में Kotak 811 Mobile Banking नाम का एप्लिकेशन इंस्टॉल करना होगा।
2 आप चाहे तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्टली इस एप्लिकेशन को इंस्टॉल कर सकते हैं।
3 एप्लिकेशन इंस्टॉल हो जाने के बाद आप इसे ओपन कर लीजिए ओपन करने पर आप को होम सक्रीन पर get started now का बटन दिखाई देगा आप उसपर क्लिक कीजिए।
4 जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आप के सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आप को अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल अड्रेस दे कर continue बटन पर क्लिक करना होगा।
5 जैसे ही आप Continue बटन पर क्लिक करेंगे आप का फोन नंबर वेरिफाई करने के लिए बोला जायेगा आप otp डाल कर अपना नंबर वेरिफाई कर लीजिए।
6 इसके बाद आप को Kotak के help line नंबर या कस्टमर केयर के नंबर पर कॉल करके उनसे बात करना होगा।
7 नंबर वेरिफाई करने के बाद आप अपना 12 डिजिट का आधार नंबर डाल दीजिए और continue बटन पर क्लिक कीजिए।
8 अब आप को अपना gender सेलेक्ट करना हैं उसके बाद आप अपना birth of date भर दीजिए और फिर continue पर क्लिक कीजिए।
9 अब आप को अपना घर का एड्रेस भरना हैं फिर continue बटन पर क्लिक करना हैं।
10 इसके बाद आप को अपना pan card का नंबर डालना होगा।
11 सभी जानकारी ठीक से डालने के बाद आप अपना MPIN सेट कर लीजिए और फिर continue बटन पर क्लिक कीजिए।
12 Continue बटन पर क्लिक करते ही आप का saving bank account बन कर तैयार हो जायेगा।
सारे प्रॉसेस हो जाने के एक या दो दिन के बीच कोटक के कर्मचारी आप के घर आप का KYC करने के लिए आएंगे और आप को आप का अकाउंट नंबर व IFSC code देकर जायेंगे।
अगर आप इन स्टेप्स को फॉलो करते हैं तो हम दावा कर सकते हैं कि आप केवल 5 मिनट में ही Kotak में अपना बैंक अकाउंट खोल सकते हैं अगर आप Zero Balance अकाउंट खोलना चाहते हैं तो भी आप को ऊपर बताए तरीके का ही पालन करना है इसमें आप को 6% Savings account के जगह Zero Balance पर क्लिक करना होगा।
ज्यादा इनफार्मेशन के लिए वीडियो पर क्लिक करके देखे
दोस्तों मुझे आशा हैं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से बस कुछ ही मिनटों में अपना Kotak बैंक अकाउंट ऑनलाइन खोल सकेंगे अगर आप को हमारा ये काम पोस्ट आया हो तो आप इसे सोशल मीडिया में अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए।
इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आप के सारे प्रश्नों का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे अगर आप के पास कोई ऐसा टॉपिक हैं जिसपर आप आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो वो भी आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं हम आप के सभी जरूरतों को पूरी करने की पूरी कोशिश करेंगे धन्यवाद।