Instagram Reels Video Download Kaise Kare | Instagram Reels Kya Hai, दोस्तों क्या आपको Short Videos देखना पसंद है TikTok के बैन हो जाने के बाद क्या आप दूसरे Short Videos वाले प्लेटफॉर्म के तलाश में हैं।
अगर इसका जवाब हां हैं, तो हम आप को बताना चाहेंगे कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप की तलाश खत्म हो जायेगी।
शायद आप ने पहले Instagram Reels का नाम सुना होगा। इंस्टाग्राम रीलस, इंस्टाग्राम का एक नया और बहुत ही Cool Feature हैं इसमें आप TikTok के तरह बहुत सारे Videos देख सकते हैं।
लेकिन TikTok से वीडियो डाउनलोड करके Send करना आसान होता था लेकिन जैसा कि आप जानते हैं इंस्टाग्राम में डायरेक्ट वीडियो डाउनलोड करने का कोई ऑप्शन नहीं हैं।
इसीलिए आप को Instagram Reels के वीडियो को डाउनलोड करने के लिए थर्ड पार्टी एप्लिकेशन का सहारा लेना पड़ेगा।
Table of Contents
Instagram Reels क्या हैं ?
Instagram Reels, इंस्टाग्राम का एक बहुत ही बेहतरीन फीचर हैं जिसे जुलाई 2020 में लॉन्च किया गया था। और कुछ महीने से Instagram Reels की Advertisement भी टीवी में की जा रही हैं।
Instagram Reels में आप किसी भी तरह के विडियोज देख सकते हैं और आप चाहे तो आप खुद अपना वीडियो बनाकर भी Instagram Reels में डाल सकते हैं।
Instagram Reels में आप छोटे छोटे 15 सेकंड के वीडियो बनाकर डाल सकते हैं। Instagram Reels में भी वीडियो बनाने के लिए आप को टिक टॉक के तरह कई सारे मजेदार फिल्टर मिलते हैं।
ये तो हो गई Instagram Reels की बात चलिए देखते हैं कि Instagram Reels से videos कैसे डाउनलोड करते है।
यहाँ पड़े:- Instagram Story Download कैसे करे, Instagram वीडियो डाउनलोड ?
Instagram Reels Video Download Kaise Kare ?
जैसा कि हम ने आप को बताया कि इंस्टाग्राम से आप सीधे सीधे वीडियो डाउनलोड नहीं कर सकते हैं। इसीलिए इंस्टाग्राम रील से वीडियो डाउनलोड करने के लिए आप नीचे बताए तरीके को फॉलो कीजिए।
Instagram Reels से वीडियो डाउनलोड करने के लिए आप को नीचे बताए STEPS को फॉलो करना हैं।
1 सबसे पहले आप अपने Play Store से Reels Video Downloader For Instagram नाम का एक एप्लिकेशन डाऊनलोड कर लीजिए।
2 डाउनलोड करने के बाद आप इस एप्लिकेशन को Install कर लीजिए।
3 इंस्टॉल हो जाने के बाद आप इस एप्लिकेशन को ओपन कर लीजिए और फिर आप इस एप्लिकेशन को Permission Allow कर दीजिए।
4 Permission देने के बाद आप को कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा।
5 अब आप इंस्टाग्राम के आइकॉन पर क्लिक कीजिए अब आप के सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे सबसे ऊपर लिंक डालने का एक ऑप्शन दिखाई देगा।
6 इसमें आप को Instagram के उस वीडियो की लिंक डालनी हैं, जिसे आप अपने Mobile पर डाउनलोड कीजिए।
7 आप Instagram Reels में वीडियो ओपन कर लीजिए और फिर 3 Dots में क्लिक करके Copy link से लिंक कॉपी कर सकते हैं।
8 लिंक कॉपी हो जाने के बाद आप लिंक को लिंक Paste करने के जगह पर डाल दीजिए और फिर Download बटन पर क्लिक कर दीजिए।
9 Download बटन पर क्लिक करते ही आप का वीडियो डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा अब आप इसे अपने गैलरी में देख सकते हैं।
IPhone में Instagram Reels से Video कैसे डाउनलोड करें ?
आई फोन में इंस्टाग्राम रीलस से वीडियो डाउनलोड करने के लिए आप को नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करना हैं।
1 आप को सबसे पहले Apple store में जाकर In Saver for Instagram App डाउनलोड करना हैं। और फिर इस एप्लिकेशन को इंस्टॉल करना हैं।
2 अब आप इस एप्लिकेशन को ओपन करिए और फिर उसमें अपनी Instagram ID डालिए।
3 अब आप इंस्टाग्राम रील में से उस रील वीडियो को सिलेक्ट कीजिए जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
4 अब आप जिस रील वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसके तीन डॉट आइकन पर टैप करके लिंक कॉपी कर लीजिए।
5 अब आप In Saver for Instagram एप्लिकेशन को ओपन कीजिए, आप की वीडियो की URL link अपने आप Paste हो जायेगा फिर डाउनलोड बटन पर क्लिक करके वीडियो को डाउनलोड कर लीजिए।
6 डाउनलोडिंग प्रॉसेस पूरा हो जाने के बाद वीडियो सीधे आप की गैलरी में Save हो जायेगा।
यहाँ पड़े:- GB Instagram Download Kaise Kare । GB Instagram Kya Hai ?
मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी से Instagram Reels की कोई भी Video आसानी से Download कर सकेंगे।
अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिए इस तरह के बेहतरीन पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहिए।
हम आपके ऐसे काम के पोस्ट लाते रहते है इसको से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं धन्यवाद।