Instagram Story Download कैसे करे, Instagram वीडियो डाउनलोड ?

0
233
Instagram Story Download Kaise Kare
Instagram Story Download Kaise Kare

अगर आप एक इंस्टाग्राम यूज़र हैं और इंस्टाग्राम में टॉप पर दिखने वाली Story को अपने मोबाइल या लैपटॉप पर डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप को ये आर्टिकल जरुर पढ़ना चाहिए क्योंकि इस आर्टिकल में हम आप को Instagram Story Download करने का हर तरीका बताएंगे।

आज इंस्टाग्राम को हर कोई यूज करता हैं, शायद ही कोई ऐसा मोबाइल यूजर होगा जो इंस्टाग्राम न चलाता हो सेलिब्रिटी हो या फिर आम इंसान हर कोई इंस्टाग्राम का दीवाना हैं।

इंस्टाग्राम एक ऐसा सोशल मीडिया एप्लिकेशन हैं जिसे लोग दूसरे से कनेक्शन बनाने, अपनी फोटोज और वीडियो दूसरों के साथ शेयर करने के लिए इस्तेमाल करते हैं।

Instagram Story इंस्टाग्राम का एक बहुत ही खास फीचर हैं, जिसमें लोग अपने पसंद के फोटो व वीडियो कुछ समय के लिए (24 घंटे) के लिए लगाते हैं।

इंस्टाग्राम के Story पर लोग काफी इंट्रेस्टिंग और मजेदार पोस्ट और वीडियो डालते हैं, लेकिन इंस्टाग्राम में Story डाउनलोड या Save करने का कोई ऑफिशियल या इनबिल्ड तरीका नहीं हैं जिसके वजह से लोग अपने पसंद के पोस्ट को भी Save नहीं कर पाते हैं।

जैसा कि हमने आप को बताया कि Instagram पर Story Download करने का कोई ऑफिशियल तरीका नहीं हैं, इसीलिए Instagram Story Download करने के लिए आप को थर्ड पार्टी एप्लिकेशन या वेबसाइट की मदद लेनी होंगी।

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी से इंस्टाग्राम स्टोरी को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते है।

Instagram Story को आप अपने फोन में आप दो तरीके से Download कर सकते हैं।

  1. Website के जरिए
  2. Application के जरिए

यहाँ पड़े:- GB Instagram Download Kaise Kare । GB Instagram Kya Hai ?

Website se Instagram Story डाउनलोड कैसे करे ?

इंस्टाग्राम स्टोरी को अपने फोन पर डाउनलोड करने के लिए आप को एक दूसरे वेबसाइट की मदद लेनी होंगी। चलिए देखते हैं कि इंस्टाग्राम स्टोरी को थर्ड पार्टी वेबसाइट के मदद से कैसे डाउनलोड करते हैं ?

 1   सबसे पहले आप अपने फोन या लैपटॉप पर ब्राउज़र ओपन कर लीजिए। उसके बाद आप को अपने सर्च बार में instadp.com टाइप करना हैं आप चाहे तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके भी वेबसाइट पर जा सकते हैं।

https://www.instadp.com/

Instagram Story Download

 2   जैसे ही आप वेबसाइट पर जाएंगे, आप को सबसे ऊपर username डालने का ऑप्शन दिखाई देगा।

Username में आप को उस व्यक्ति का नाम डालना हैं, जिसकी story आप डाउनलोड करना चाहते हैं जैसा कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

Instagram Story Download

 3   Username डालने पर उस व्यक्ति की प्रोफाइल आप के सामने खुल जाएगी जिसका आप स्टोरी डाउनलोड करना चाहते हैं।

Instagram Story Download कैसे करे, Instagram वीडियो डाउनलोड ?

 3   अब आप स्टोरी को सिलेक्ट कीजिए जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं जिस फोटो को आप सिलेक्ट करेंगे उसके नीचे डाउनलोड का ऑप्शन आ जाएगा डाउनलोड बटन पर क्लिक करने पर आप की स्टोरी डाउनलोड हो जायेगी।

Instagram Story Download कैसे करे, Instagram वीडियो डाउनलोड ?

 4   डाउनलोड कंप्लीट हो जाने के बाद फ़ोटो आप के गैलरी में शो होने लगेगी।

Instagram Story Download कैसे करे, Instagram वीडियो डाउनलोड ?

ये तो हो गई वेबसाइट से इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने की बात चलिए अब देखते हैं कि थर्ड पार्टी एप्लिकेशन से इंस्टाग्राम स्टोरी कैसे डाउनलोड करे ?

यहाँ पड़े:- Instagram Account Delete Kaise Kare | Permanently Delete Instagram ?

 इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कैसे करे ?

अगर वेबसाइट आप को भरोसेमंद नहीं लगता हैं तो आप एप्लिकेशन के मदद से भी इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड कर सकते है नीचे हम आप को एप्लिकेशन के मदद से इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करना सिखाएंगे।

अगर आप एक एंड्रॉयड यूजर हैं तो आप Playstore से story saver App डाउनलोड करके अपने मोबाइल पर इंस्टाल कर लीजिए।

Story Saver für Instagram
Story Saver für Instagram

 1   अगर आप एक आईफोन यूजर हैं तो आप अपने एप्पल स्टोर से Story Repost नामक एप्लिकेशन डाउनलोड कर लीजिए जैसा कि आप नीचे देख सकते हैं story saver नाम की यही एप्लिकेशन आप को भी डाउनलोड करना हैं।

Instagram Story Download कैसे करे, Instagram वीडियो डाउनलोड ?

 2   एप्लिकेशन डाउनलोड हो जाने के बाद आप इस एप्लिकेशन को ओपन कर लीजिए।

App को ओपन करते ही एक नया पेज आयेगा आप allow बटन पर क्लिक कर दीजिए जिससे कि यह एप्लिकेशन आप के device को चला सके।

Instagram Story Download कैसे करे, Instagram वीडियो डाउनलोड ?

 3   सेटिंग के आइकॉन पर क्लिक करके आप अपनी IG प्रोफाइल लॉगिन कर लीजिए।

Instagram Story Download कैसे करे, Instagram वीडियो डाउनलोड ?

 4   अब आप के सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसके ऊपर आप को Enter Instagram URL का ऑप्शन दिखाई देगा।

Instagram Story Download कैसे करे, Instagram वीडियो डाउनलोड ?

Note:- इसमें आप को उस व्यक्ति के Story का URL डालना हैं जिसकी Story आप डाउनलोड करना चाहते हैं।

आप अपने इंस्टाग्राम से उस व्यक्ति के story पर जाकर 3 डॉट्स में क्लिक कीजिए और कॉपी लिंक के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

जिस लिंक को आप ने कॉपी किया हैं उसे लिंक डालने के ऑप्शन में डालकर डाउनलोड बटन पर क्लिक कीजिए।

Note:- अगर आप आईफोन यूजर हैं तो आप को इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करने के लिए story repost नामक एप्लिकेशन इंस्टाल करना होगा और उसके बाद आप ऊपर बताए तरीके को फॉलो करके इंस्टाग्राम स्टोरी को अपने फोन मे डाउनलोड कर सकते है।

  ज्यादा इनफार्मेशन के लिए वीडियो देखे  

दोस्तों मुझे आशा हैं कि आप को हमारा ये काम पसंद आया होगा इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से किसी के भी इंस्टाग्राम स्टोरी को डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आप को यह आर्टिकल पंसद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए ऐसे Interesting पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग का Notification बटन ऑन कर दीजिए धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here