GB Instagram Download Kaise Kare । GB Instagram Kya Hai ?

0
220
GB Instagram Download Kaise Kare । GB Instagram Kya Hai ?
GB Instagram Download Kaise Kare । GB Instagram Kya Hai ?

आजकल GB Instagram लोगो के बीच काफी पॉपुलर हैं और इसके कई सारे फ़ीचर्स भी हैं जो आप को Official इंस्टाग्राम व इसके अन्य Clone apps में भी देखने को नहीं मिलते हैं आप ने भी कही न कभी इसका नाम सुना ही होगा इस पोस्ट में हम आप को GB Instagram Download की पूरी जानकारी देने वाले है।

जी हाँ आप ने सही सुना आज के इस पोस्ट में हम GB Instagram के बारे में बात करने वाले है और इसे अच्छे से जानने की कोशिश करने वाले है कि आखिर जीबी इंस्टाग्राम क्या है।

साथ ही इसके Features के बारे में भी जानेंगे जिसके कारण यह लोगो के बीच इतना पॉपुलर हैं और दूसरे Instagram से अलग हैं इतना ही नहीं हम आप को ये भी बताएँगे कि आप अपने फोन में GB Instagram कैसे Download कर सकते हैं।

जैसा कि आप सब जानते है GBWhatsApp Whatsapp का एक Modded apk हैं ठीक वैसे ही GBInstagram भी Instagram का एक Modded apk हैं इसमे आप को बहुत से मस्त Features देखने को मिलेंगे जो आप को Normal Instagram में कभी देखने को नही मिलेगा।

दोस्तों किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने व उसका इस्तेमाल करने से पहले उस एप्लीकेशन की जानकारी लेना बहुत जरूरी हैं और साथ ही यह जानना भी जरूरी हैं कि आखिर हम उस एप्लीकेशन का इस्तेमाल क्यों करे तो बिना देर किए GB Instagram के बारे में जानते हैं।

जीबी इंस्टाग्राम क्या है ?

कुछ साल पहले Devlopers ने Instagram को मोडिफाई करके इस एप्लीकेशन को बनाया था जिसमें आप को नार्मल इंस्टाग्राम के Basic Features तो मिलते ही हैं साथ ही कुछ Premium Features भी देखने को मिलेंगे इंस्टाग्राम के इस मॉडिफाइड version यानि moded apk को हम GB Instagram के नाम से जानते हैं।

इंस्टाग्राम के ऑफिसियल एप्लीकेशन में जो कमियां थी उसे दूर करने व अपने यूज़र्स को अच्छी service provide करने के लिए ही इस एप्लीकेशन को मॉडिफाई किया गया था।

जिस उद्देश्य से इसे मॉडिफाई किया गया था वो उद्देश्य आज बहुत हद तक पूरा हुआ है 100 मिलियन से भी ज्यादा लोग आज इस apk को अपने फोन में इस्तेमाल कर रहे हैं और इसके दिलचस्प फ़ीचर्स का लुप्त उठा रहे हैं।

जिन फ़ीचर्स के बारे में हम इतने देर से बात कर रहे हैं तो चलिये अब उन Features को देखते हैं।

यहाँ पड़े:- Instagram Account Delete Kaise Kare | Permanently Delete Instagram ?

GB Instagram Interesting दिलचस्प फ़ीचर्स ?

दोस्तों अगर आप यहाँ तक पढ़ चुके हैं तो आप समझ ही गये होंगे कि इस apk को use करने के पीछे का कारण इसमे मौजूद फ़ीचर्स हैं साथ ही हमने आप को ऊपर यह भी बताया कि इस apk में आप को जो फ़ीचर्स देखने को मिलेंगे वो फ़ीचर्स आप को नार्मल इंस्टाग्राम में कभी देखने को नही मिलेंगे तो अब बिना देर किए आप को इस apk के Features से रुबरु करवाते हैं।

Themes:-  अगर आप को नई चीजें Try करना पसंद हैं तो ये फीचर आप को बहुत अच्छी लगेंगी आप इस apk का इंटरफ़ेस डिज़ाइन चेंज कर सकते हैं।

Dual Instagram:-  GB WhatsApp के तरह आप GB Instagram में भी आसानी से दो अकॉउंट मैनेज कर सकते हैं।

Copy Comment:-  अगर आप को कोई comment अच्छा लगता हैं तो आप उसे आसानी से copy कर सकते हैं।

URL:-  इसमें आप किसी भी URL को आसानी से कॉपी कर सकते हैं जिसे चाहे उसे send कर सकते हैं और इसे open भी कर सकते हैं।

Copy Bio:-  आप अपने Contact व अपने Following किसी की भी Bio कॉपी कर सकते हैं।

Download Instagram Story:-  आप इंस्टाग्राम पर शेयर की कोई भी story डाउनलोड कर सकते हैं।

Translate Comment:-  आप किसी भी comment को अपने पसंदीदा Language में Translate कर सकते हैं।

Download Image and Video:-  आप इंस्ट्राग्राम में Available किसी भी फ़ोटो व Video को डाउनलोड कर सकते हैं।

Zoom:-  अगर आप एक Instagram यूज़र हैं तो आप अच्छे से जानते होंगे कि Instagram में हम किसी भी फ़ोटो को zoom नहीं कर सकते पर इस मोडिफाई apk में आप फ़ोटो को zoom कर सकते हैं।

Video Calls:- आप GB Instagram में अपने दोस्तों व रिस्तेदारों के साथ वीडियो काल भी कर सकते हैं।

GB Instagram Download कैसे करे ?

App NameGB Instagram
Last Update
July - 01 - 20
Android Version4.5
Total Download100000
App Size41.25MB
Developer NameGBMods

दोस्तों आप डायरेक्टली प्लेस्टोर से इस एप्लिकेशन को इनस्टॉल नहीं कर सकते इस application को आप को अपने ब्राउज़र से डाउनलोड करना पड़ेगा।

इस एप्लीकेशन को अपने फोन में चलाने के लिए आप के फोन को 4.4 Version का होना अनिवार्य हैं साथ ही उसमे Unknown Resource का ऑप्शन भी Enable होना चाहियें अगर आप के फोन में ये दोनों चीजे हैं तो आप नीचे बताये स्टेप्स फॉलो कीजिये।

 1   GB Instagram को अपने फोन में डाउनलोड करने के लिए आप को सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है।

GB Instagram 8.14

 2   जब आप उस लिंक पर क्लिक करते हैं तब आप के सामने एक वेबसाइट खुलता हैं।

 3   अब इस वेबसाइट पर आप को GB Instagram को डाउनलोड करने के लिए एक बटन दिखाई देगा उस बटन पर आप क्लिक करें।

 4   जैसे ही आप उस बटन पर क्लिक करते हैं, GB Instagram आपके फोन में डाउनलोड होना शुरू हो जाता हैं।

 5   डाउनलोड complete हो जाने के बाद आप Downloaded फाइल पर क्लिक करें ।

 6   अब GB Instagram को अपने फोन में इंस्टॉल करने के लिए सामने दिए गए Install बटन पर क्लिक कर दीजिए।

gb instagram download kaise kare

 7   कुछ ही देर में GB Instagram आपके फोन में इंस्टॉल हो जायेगा।

दोस्तों इस तरीके से आप GB Instagram को अपने फोन में Install करके USE कर सकते हैं।

  ज्यादा इनफार्मेशन के लिए वीडियो देखे  

हमे आशा हैं अब आप GB Instagram Download के बारे में सब कुछ समझ गये होंगे आजकल ज्यादातर सभी लोग इंटरनेट यूज़र्स हैं और Social Media Use करते हैं तो।

आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों व रिस्तेदारो के साथ भी शेयर कीजिये ताकि वे भी इसका फायदा ले सके इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे comment बॉक्स में पूछ सकते हैं धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here