Snapchat Download Kaise Kare | Snapchat Kya Hai ?

0
205
Snapchat Download Kaise Kare | Snapchat Kya Hai ?
Snapchat Download Kaise Kare | Snapchat Kya Hai ?

Snapchat Download कैसे करें, इन दिनों Snapchat काफी पॉपुलर होता जा रहा हैं, सारे सोशल मीडिया में इसकी ही बाते हो रही हैं इसीलिए लोगों का ध्यान Snapchat की तरफ काफी आकर्षित हो रहा हैं।

वैसे तो Snapchat काफी पॉपुलर एप्लिकेशन हैं लेकिन आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं, जिन्हें इस एप्लिकेशन के बारे में खास जानकारी नहीं हैं ऐसे में ये आर्टिकल आप के बहुत काम आ सकता हैं।

अगर आप ने भी किसी सोशल मीडिया एप्लिकेशन में या फिर अपने किसी दोस्त के मुंह से Snapchat के बारे में सुना हैं तो यह आर्टिकल आप को जरुर पढ़ना चाहिए क्योंकि इस आर्टिकल में हम आप को Snapchat से जुड़ी सभी जानकारी देंगे।

तो बिना देर किए सीधे पॉइंट पर आते हैं और देखते हैं कि Snapchat क्या हैं।

Snapchat क्या हैं ?

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Snapchat भी दूसरे सोशल मीडिया एप्लिकेशन के तरह एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है।

जहां पर आप अपने पसंद का कोई भी फ़ोटो क्लिक कर सकते हैं या वीडियो बना सकते हैं इस एप्लिकेशन में फोटो और वीडियो बनाने के लिए काफी अच्छे अच्छे Filters मिलते हैं, साथ ही कई सारे Cool Stickers भी मिलते हैं।

इस एप्लीकेशन को बहुत से सेलेब्रिटी भी यूज करते हैं जिसके कारण ये एप्लिकेशन लोगो के बीच बहुत पॉपुलर होता जा रहा हैं इसके मजेदार फिल्टर और इंटरफेस के वजह से लोग इस एप्लिकेशन को बहुत पसंद कर रहे हैं।

Snapchat एक Photo और Video Editing एप्लिकेशन हैं इस एप्लीकेशन में आप ना सिर्फ फोटो और वीडियो बना सकते हैं बल्कि इसे शेयर भी कर सकते हैं आदेश एप्लीकेशन के सबसे खास बात है कि इसमें आप इंटरेस्टिंग फोटो क्लिक करके या वीडियो बनाकर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

लेकिन आपके द्वारा शेयर की गई फोटो या वीडियो एक टाइम पीरियड तक ही आप की स्टोरी में दिखाई देगी, टाइम पीरियड ख़तम हो जाने के बाद आप के द्वारा शेयर की गई फोटो या वीडियो भी हट जाएगी।

यह एप्लीकेशन साल 2011 में लांच हुआ था और ये एप्लिकेशन Android व IOS दोनों में ही उपलब्ध हैं इस एप्लीकेशन की मदद से आप Funny और Entertainment हर तरह के वीडियो बना सकते हैं।

इतना पढ़ने के बाद आप समझ ही चुके होंगे कि Snapchat एक बहुत ही Cool एप्लिकेशन हैं तो चलिए अब जानते हैं कि इस एप्लिकेशन को Download कैसे किया जाता हैं।

यहाँ पड़े:- Instagram Story Download कैसे करे, Instagram वीडियो डाउनलोड ?

Snapchat Download कैसे करें ?

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताएं किस नाम Snapchat एप्लीकेशन आपको Android और IOS दोनों में ही मिल जायेगा तो आप नीचे बताते तरीके को फॉलो करके इस App को Download कर सकते हैं।

 1   सबसे पहले आप अपने मोबाइल के Play Store या Apple store को ओपन कर लीजिए।

Snapchat
Snapchat
Developer: Snap Inc
Price: Free

 1    फिर आप सर्च बार में Snapchat Search कीजिए और उसे इंस्टॉल कर लीजिए।

Snapchat install

 1    अब आप इस App को ओपन कर लीजिए आप के सामने Login और Sign up के दो ऑप्शन आ जाएंगे आप Sign up के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

Snapchat Download Kaise Kare

 1   एक नया पेज आप के सामने ओपन होगा आप Continue बटन क्लिक करके Snapchat को आप कांटैक्ट एक्सेस करने के लिए Permission Allow कीजिए।

Snapchat Download Kaise Kare

 1    अब आप को अपना First और Last Name डालना है और Continue बटन पर क्लिक करना हैं।

Snapchat Download Kaise Kare | Snapchat Kya Hai ?

 1   अब आप अपना Birthday डाल दीजिए।

Snapchat Download Kaise Kare

 1    अब आप का username आप को दे देगा आप Continue बटन पर क्लिक कीजिए।

Snapchat Download Kaise Kare | Snapchat Kya Hai ?

 1    अब आप 8 Letters का Strong Password बना लीजिए और फिर Continue बटन पर क्लिक कीजिए।

Snapchat Download Kaise Kare

 1    अब आप को अपना मोबाइल नंबर डालना हैं आप वो नंबर डाल दीजिए जिसमे OTP आता हो।

Snapchat Download Kaise Kare | Snapchat Kya Hai ?

 1    अब आप OTP Verification कर लीजिए OTP वेरिफाई हो जाने के बाद आप Snapchat इस्तेमाल कर सकेंगे।

Snapchat कैसे इस्तेमाल करे ?

Snapchat को यूज करना कोई मुश्किल काम नहीं हैं आप अपने पसंद के किसी भी तरह फोटो इसमें क्लिक कर सकते हैं या वीडियो बना सकते हैं।

आप को सिर्फ फिल्टर बदलना हैं और गोल बटन को Press करना हैं इससे आप अपने पसंद के फोटो क्लिक कर सकते हैं।

जैसा कि आप Screenshot में देख सकते हैं Save बटन पर क्लिक करके आप इसे Save कर सकते हैं और Story पर क्लिक करने पर आप अपने फोटो को Story में डाल सकते हैं।

आप चाहे तो Send To के बटन पर क्लिक करके इसे सीधे शेयर भी कर सकते हैं।

Snapchat Download Kaise Kare | Snapchat Kya Hai ?

आप चाहे तो Create बटन पर क्लिक करने के बाद अलग अलग Filters के साथ नए नए वीडियो बना सकते हैं।

Snapchat Download Kaise Kare | Snapchat Kya Hai ?

यहाँ पड़े:- Snack Video App Download कैसे करे, Snack App Download ?

दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको Snapchat से जुड़ी हर तरह कि जानकारी मिल गई होगी।

अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे सोशल मीडिया में अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल ना भूले।

इस तरह के बेहतरीन पोस्ट को पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहिए और अगर ऐसा कोई सवाल है, जिससे आप हम से पूछना चाहते हैं तब आप नीचे कमेंट बॉक्स में सवाल पूछ सकते हैं धन्यवाद l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here