Snack Video App Download कैसे करे, आज हम आप को टिक टॉक के जैसे काम करने वाले एक शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म के बारे में बताएंगे आज के इस पोस्ट में हम Snack video App के बारे में बात करने वाले हैं।
हो सकता हैं बहुत से लोगों को इस एप्लिकेशन के बारे में पहले से जानकारी हो और जिन लोगों को इस एप्लिकेशन की जानकारी नहीं है वे इस आर्टिकल को पढ़ कर Snack video app के बारे में जान सकते हैं।
Table of Contents
Snack वीडियो एप्प क्या है ?
Snack video एक entertaining प्लेटफॉर्म हैं जो बिल्कुल Tiktok के तरह ही काम करता हैं यह एक शॉर्ट विडियो मेकिंग एप्लिकेशन हैं जिसमें आप वीडियो देखने के साथ साथ वीडियो भी बना सकते हैं।
इस एप्लिकेशन में आप 11 सेकंड से लेकर 57 सेकंड का शॉर्ट विडियो बना सखते हैं इस एप्लिकेशन में आप को वीडियो बनाने के लिए अलग अलग तरह के फिल्टर्स दिए जाते हैं जिसका यूज करके आप अपने पसंद के attractive वीडियो बना सकते हैं।
इस एप्लिकेशन में वीडियो बनाने की कोई खास कैटेगरी सेट नहीं की गई हैं इसीलिए आप इसमें किसी भी तरह के वीडियो बना सकते हैं अगर आप चाहें तो एंटरटेनमेंट वीडियो बना सकते हैं।
या फिर कॉमेडी वीडियो भी बना सकते हैं और अगर आप को गेमिंग का शौक हैं तो आप गेमिंग क्लिप्स भी अपलोड कर सकते हैं।
Snack video में वीडियो बनाने के अलावा आप दूसरे के विडियोज भी देख सकते हैं अगर आप को शॉर्ट वीडियो देखना पसंद हैं तो ये एप्लिकेशन आप के बड़े काम आ सकता हैं इस एप्लिकेशन के home Page पर आप को एक से एक snack videos मिल जायेगी आप स्क्रॉल करके एक के बाद एक वीडियो देख सकते हैं।
अगर आप Snack video एप्लिकेशन अपने फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं तो आगे की जानकारी आप के बड़े काम आ सकती हैं।
यहाँ पड़े:- Yo WhatsApp Download Kaise Kare ?
Snack Video App Download कैसे करे ?
आप की जानकारी के लिए बता दे कि आप Snack video के ओरिजनल एप्लिकेशन को Play store से डाउनलोड नहीं कर सकते क्योंकि कुछ समय पहले Snack video को प्लेस्टोर से Remove कर दिया गया हैं।
अगर आप Snack Video App को अपने फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
1 सबसे पहले आप को अपने फोन के ब्राउज़र में जाना हैं और search बार में Snack video apk टाइप करके search बटन पर क्लिक करना हैं।
2 जैसे ही आप सर्च बटन पर क्लिक करते हैं वैसे ही Snack Video apk से रिलेटेड बहुत से रिजल्ट आप के सामने आ जायेगा।
3 इन सभी websites में से आप को सबसे पहले रिजल्ट वाले website पर क्लिक करना हैं आप चाहे तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके भी इस apk को डाउनलोड कर सकते हैं।
4 अब आप के सामने एक पेज खुलेगा इसमें आप Download Apk के बटन पर क्लिक कीजिए।
5 अब आप के सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसे स्क्रॉल करने पर आप को फिर से Download apk का बटन फ़ाइल साइज़ के साथ दिखाई देगा आप उस बटन पर क्लिक कीजिए।
6 डाउनलोड बटन पर क्लिक करते ही आप की Apk डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा।
7 फाइल डाउनलोड हो जाने के बाद आप उस फ़ाइल पर क्लिक कीजिए और इंस्टॉल बटन पर क्लिक कीजिए।
8 इंस्टॉल प्रॉसेस पूरा हो जाने पर Snack video आप के फोन में डाउनलोड हो जायेगा।
इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से Snack video को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
मैं उम्मीद करता हूं कि ये आर्टिकल आप को पसंद आया होगा और Snack Video App Download की पूरी जानकारी आप को मिल गई होगी।
अगर आप को ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में भी शेयर कीजिए इस तरह के बेहतरीन पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग के नोटिफिकेशन को ऑन कर दीजिए इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं धन्यवाद।