अगर आप जानना चाहते है कि Kinemaster क्या हैं, Kinemaster Download कैसे करते है, तो हमारा ये आर्टिकल आप के लिए ही लिखा हैं आज के इस आर्टिकल में हम आप को Kinemaster के बारे में डिटेल में जानकारी देंगे।
जब भी आप वीडियो एडिटिंग के बारे में सुनते हैं, तो Kinemaster का नाम सबसे पहले सुनने में आता हैं Kinemaster एक बहुत ही पॉपुलर वीडियो एडिटिंग एप्लिकेशन हैं अगर आप इस एप्लिकेशन को ठीक से चलाना सीख जाते हैं, तो आप इस एप्लिकेशन से प्रोफेशनल के तरह एडिटिंग कर सकते हैं।
इस एप्लिकेशन के मदद से आप किसी भी तरह की वीडियो एडिटिंग कर सकते है YouTube के लिए हो या फिर Instagram reels के लिए, फेसबुक के लिए वीडियो एडिट करना हो या Short Video बनाना हो आप Kinemaster से किसी भी तरह के के लिए वीडियो बना सकते है।
अगर आप को Editing नहीं आती और आप एक Beginner के तौर पर Editing सीख रहे हैं, तो आप को Video Editing की शुरुआत Kinemaster एप्लिकेशन को सीख कर करना चाहिए।
Kinemaster apk क्या है ?
Kinemaster एक वीडियो एडिटिंग एप्लिकेशन हैं जिसके जरिए आप किसी भी तरह के वीडियो को एडिट कर सकते हैं इस एप्लिकेशन के जरिए आप न केवल एंटरटेनमेंट व फोटो वाली वीडियो बना सकते हैं बल्कि इस एप्लिकेशन से आप एनिमेटेड वीडियो भी बना सकते हैं।
साथ ही इस video editing एप्लिकेशन का इंटरफेस beginner के लिए बहुत ही यूज़र फ्रेंडली हैं, जिससे कि आप इस एप्लिकेशन को अच्छे से चला सकते हैं। इस एप्लिकेशन का पूरा इंटरफेस लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया हैं जिससे कि लोग इस एप्लिकेशन से easily अपने वीडियो एक्सपर्ट के तरह एडिट कर सके।
इस एप्लिकेशन में आप वीडियो के साउंड को mute करके दूसरे साउंड डाल सकते हैं साथ ही आप इस एप्लिकेशन के मदद से अपने वीडियो में किसी भी तरह के फिल्टर डाल सकते हैं साथ ही वीडियो के ग्राफिक को भी अपने हिसाब से अरेंज कर सकते हैं।
अगर आप को Kinemaster एप्लिकेशन पसंद आया हो तो चलिए जान लेते हैं कि इस एप्लिकेशन को अपने फोन में कैसे यूज कर सकते हैं।
यहाँ पड़े:- Yo WhatsApp Download Kaise Kare – YoWhatsApp Latest Version ?
Kinemaster Download Kaise Kare ?
Apk Name | Kinemaster |
---|---|
Last Update | 10 - Dec - 20 |
Android Version | 7.5 |
Total Download | 100000 |
Apk Size | 35.68MB |
Kinemaster एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसे आप अपने एन्ड्रॉयड फोन या अपने आई फोन में playstore या apple store से इस ऐप्लकैशन को डाउनलोड कर सकते हैं सबसे पहले आप अपने playstore या apple store में जाइए और वहाँ से kinemaster को अपने फोन में डाउनलोड कीजिए।
डाउनलोड का प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद आप kinemaster को अपने मोबाईल पर इंस्टॉल कर लीजिए। इंस्टॉल हो जाने के बाद आप इस एप्लिकेशन को आराम से use कर सकते है।
लेकिन playstore या apple store से डाउनलोड करके use करने पर विडिओ एडिट करने के बाद विडिओ मे kinemaster का watermark आ जाता हैं।
अगर आप बिना watermark के kinemaster ऐप्लकैशन को use करना चाहते हैं तो आप को kinemaster apk डाउनलोड करना होगा।
जब आप kinemaster apk से विडिओ एडिट करते है तब आप के विडिओ में किसी भी तरह का कोई watermark नहीं आता है।
Without Watermark Kinemaster Kaise Download Kare apk ?
वैसे तो kinemaster एप्लिकेशन को playstore या apple store से डाउनलोड करना आसान हैं, लेकिन जब Without Watermark apk डाउनलोड करने की बात आती हैं।
तो अधिकतर लोगों को apk डाउनलोड करना नहीं आता इसीलिए चलिए जानते हैं कि kinemaster Bina Watermark के कैसे डाउनलोड करते हैं।
1 Kinemaster apk को अपने मोबाइल पर Download करने के लिए नीचे बताए तरीकों को फॉलो कीजिए।
2 अब आप को Kinemaster Download के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
3 अब आप के सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप को डाउनलोड के बटन पर क्लिक करना हैं।
4 डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद आप की file डाउनलोड हो जायेगी File डाउनलोड हो जाने के बाद आप उसे इंस्टॉल कर लीजिए।
Kinemaster apk Ko Install kaise kare ?
1. Kinemaster apk को इंस्टॉल करने के लिए आप को सबसे पहले unknown sources enable करना हैं।
2. Unknown sources enable करने के लिए आप को settings पर जाए।
3. Settings के ऑप्शन में जाने के बाद security के ऑप्शन में जाइए unknown source को enable करके on कर दीजिए।
4. अब आप को डाउनलोडेड फ़ाइल में जाना हैं और फिर वहां से इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना हैं।
5. अब आप का kinemaster apk आप के फोन में इंस्टॉल हो जाएगा।
ज्यादा इनफार्मेशन के लिए वीडियो देखे
मुझे आशा है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप समझ चुके होंगे कि Kinemaster क्या हैं, Kinemaster Download कैसे करते है।
अगर आप को हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ साथ सोशल मीडिया में भी शेयर करे इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। इस तरह के अच्छे अच्छे पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग “hindimetotal” से जुड़े रहिए धन्यवाद।