Tekken 3 Game Download कैसे करे, मोबाइल और कंप्यूटर वाला ? 

0
473
Tekken 3 Game Download Kaise Kare, Mobile Aur Computer Wala
Tekken 3 Game Download Kaise Kare, Mobile Aur Computer Wala

दोस्तों क्या आप अपने मोबाइल पर एक जबरदस्त फाइटिंग गेम की तलाश कर रहे हैं, अगर हां तो हमारा यह पोस्ट आपको बेहद पसंद आने वाला है Tekken 3 Game Download कैसे करे।

क्योंकि इस पोस्ट में हम आपके लिए Tekken Series की सबसे पॉपुलर वीडियो गेम लेकर आए हैं वैसे तो Tekken Game को केवल पीसी में खेलने के लिए बनाया गया था लेकिन अब से मोबाइल में भी खेला जा सकता है।

अगर आप जानना चाहते हैं कि Tekken 3 Game Download कैसे करे मोबाइल वाला तो आपको यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए।

Tekken 3 Game एक बहुत ही पॉपुलर गेम है लेकिन कंप्यूटर में खेले जाने वाली वीडियो गेम होने के वजह से Gamers गेम को अपने मोबाइल पर नहीं खेल पाते थे।

ज्यादातर प्लेयर्स ने इस गेम को अपने बचपन में खेला था और तब से वह इस गेम को अपने मोबाइल पर खेलना चाहते हैं प्लेयर्स के बीच इस गेम के इतने डिमांड को देखकर Tekken Game Developer ने इसे मोबाइल पर Available कराने का निश्चय किया।

इसीलिए अब आप भी अपने मोबाइल पर Tekken 3 Game Download करके इसका मजा ले पाएंगे इस गेम को डाउनलोड करने के लिए आपको Tekken 3 Game Download Kaise Kare Mobile Wala वर्जन के बारे में पढ़ना होगा।

Tekken 3 Game Download Kaise Kare ?

वैसे तो Tekken 3 Game को प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है लेकिन प्ले स्टोर पर इस गेम का सिर्फ पुराना वर्जन ही अवेलेबल है इसलिए इस गेम के नए वर्जन को डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे बताएं स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

 1   सबसे पहले आपको नीचे दिए गए वेबसाइट पर जाना है और वहां से Tekken 3 Game APK को मोबाइल पर डाउनलोड करना है।

Tekken Game Download Apk

 2  जब आप इस वेबसाइट पर जाएंगे तब आपको Download latest APK के बटन पर क्लिक करना है।

 3  जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे आपके सामने एक पॉपअप नोटिफिकेशन ओपन होगा।

 4  इस नोटिफिकेशन में आपको एक डाउनलोड बटन दिखाई देगा! आपको उस पर क्लिक करना है।

 5  जैसे ही आप उस बटन पर click करेंगे वैसे आप का Apk आपके मोबाइल पर डाउनलोड हो जाएगा।

Tekken 3 Game Requirement मोबाइल सपोर्ट ?

Tekken 3 Game मोबाइल पर डाउनलोड करने के लिए और सही ढंग से खेलने के लिए आप के पास कम से कम 1GB होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।

अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस प्राप्त करने के लिए आपके मोबाइल में 2GB RAM होना जरूरी है।

यहाँ पड़े:- PUBG Download Kaise Kare, PUBG Mobile Game India Download ?

Tekken 3 गेम को मोबाइल में Install कैसे करे ?

Tekken 3 Game APK डाउनलोड हो जाने के बाद आपको इसे अपने मोबाइल पर इंस्टॉल करना है।

इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल के सेटिंग में जाकर “unknown resource download” के ऑप्शन को enable कर दीजिए।

उसके बाद आपको डाउनलोड किए गए Apk को ओपन करना है। और फिर इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके गेम को अपने मोबाइल पर इंस्टॉल कर लेना है।

Tekken 3 गेम को मोबाइल में कैसे खेलते हैं ?

Tekken 3 Game को मोबाइल पर खेलना काफी आसान है Tekken 3 Game को मोबाइल पर डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करना है।

1. सबसे पहले आपको Tekken 3 Game को अपने मोबाइल पर ओपन करना है।

2. गेम ओपन हो जाने के बाद आप Play बटन पर क्लिक कीजिए।

3. अब आपके सामने गेम का पूरा इंटरफेस आ जाएगा और आप को कैरेक्टर चुनना है।

4. गेम के मोड को चुनने के बाद आप अपना गेम शुरू कीजिए और अपना फाइटिंग स्किल दिखाकर गेम को जीत लीजिए।

यहाँ पड़े:- Top 6 New Snake Game Download, बचपन की याद ताज़ा करें ?

Tekken 3 Game में कौन कौन से Character है ?

Tekken 3 Game में आपको एक से बेहतर एक फाइटिंग कैरेक्टर देखने को मिलते हैं Tekken 3 Game मे आज भी आपको वही कैरेक्टर्स देखने को मिलेंगे जिसे आप बचपन में खेला करते थे और Tekken 3 Game के इन कैरेक्टर्स के नाम है ⇓

  • Mokujin
  • Nina Williams
  • Ogre
  • Panda
  • Paul Phoenix
  • Tiger Jackson
  • Yoshimitsu
  • Hwoarang
  • Jack
  • Jin Kazama
  • Julia Chang
  • Kazuya Mishima
  • King
  • Kuma
  • Lei Wulong
  • Ling Xiaoyu
  • Anna Williams
  • Nina Williams
  • Bryan Fury
  • Dr. Bosconovitch
  • Eddy Gordo
  • Forrest Law
  • Gon
  • Heihachi Mishima

Tekken 3 Game Download Computer में खेलने के क्या फायदे हैं ?

वैसे तो Tekken 3 Game मोबाइल में खेलने में भी काफी मजा आता हैं लेकिन जो मजा कंप्यूटर में आता है वह मोबाइल में नहीं आता है।

क्योंकि एक तो कंप्यूटर की स्क्रीन काफी बड़ी होती है और दूसरी कंप्यूटर में इस गेम को कंट्रोल करने में ज्यादा मजा आता है।

कंप्यूटर पर Tekken 3 game को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

1. सबसे पहले आप इस वेबसाइट पर जाइए और फिर नीचे दिखाई दे रहे Download Now के बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर लीजिए।

Tekken Game PC Download

2. कंप्यूटर में Tekken 3 game एक zip file के तौर पर डाउनलोड होगा।

3. Zip file को Extract करने के लिए आपको अपने पीसी पर Winrar Download करना होगा।

4. फाइल एक्सट्रैक्ट करने के बाद आप अपने पीसी के फोल्डर पर जा कर Tekken 3 फाइल को ओपन कीजिए।

5. उसके बाद आपको आपके कंप्यूटर के कुछ इंफॉर्मेशन के साथ “Register Tekken” का एक बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिए।

6. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप Tekken 3 game को ओपन कीजिए।

अब आप अपने गेम को इंस्टॉल किए बिना ही खेल सकते हैं उनको कंट्रोल करना काफी आसान है आप माउस और कुछ बटन के साथ इसे आसानी से कंट्रोल कर के खेल सकते हैं।

यहाँ पड़े:- गाड़ी वाला गेम खेलना हैं, तो ये रहे 7 बेस्ट Car गेम्स 2021 ?

दोस्तों आपको हमारा यह लेख Tekken 3 Game Download कैसे करे कैसा लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताइए इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अब आप आसानी से टेकन 3 गेम को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर पाए होंगे।

अगर आपको हमारा काम पसंद आया तो हमारे दूसरे पोस्ट भी जरूर पढ़िए हम आपके लिए ऐसे फायदे में डांट कर लेकर आते रहते हैं पसंद आने पर हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे पूछ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here