दोस्तों गेम्स के मामले में अलग-अलग लोगों की पसंद अलग अलग होती है कुछ लोगों को जहां Fighting Game पसंद होते हैं Gadi Wala Game खेलना हैं, तो ये रहे 7 बेस्ट Car गेम्स 2021 ?
तो वहीं कुछ लोगों को Relaxing Game पसंद होते हैं और कुछ लोग तो ऐसे होते हैं जिन्हें Car Games बहुत ही ज्यादा पसंद होता है अगर आपको भी गाड़ी वाला गेम खेलना है, तो ये रहे 7 बेस्ट Car गेम्स।
इन Car Games को खेल कर आपको मजा ही नहीं बल्कि बहुत ही ज्यादा मजा आने वाला है यह कार गेम्स खासकर कार के दीवानों के लिए ही बनाई गई हैं जो मोबाइल फोन में असली कार का मजा और रेसिंग का मजा चाहते हैं।
Car Games का असली मजा तो Car Racing में ही आता है साथ ही साथ Car games को पसंद करने वाले लोग भी Car Parking को भी काफी मजे से खेलते हैं।
हमारे आज के इस पोस्ट गाड़ी वाला गेम खेलना हैं, तो ये रहे 7 बेस्ट Car गेम्स में हम आपको एक से बढ़कर एक गाड़ी वाले गेम के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
Gadi Wala Game खेलना हैं, तो ये रहे 7 बेस्ट Car गेम्स ?
1. CSR Racing 2 ?
अगर आपको अपने मोबाइल फोन पर Car Racing Game का मजा चाहिए तो आपको CSR Racing 2 एक बार जरूर खेलना चाहिए। क्योंकि इस गेम में आपको ना सिर्फ real life car gaming experience मिलता है। बल्कि car racing का पूरा मजा अच्छे graphics के साथ मिलता है।
इस गेम को 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग भी काफी अच्छी है। प्ले स्टोर पर इस गेम को 4.6 star की रेटिंग मिली है इस गेम की साइज 2.6 GB है तो आप आप समझ सकते हैं कि यह गेम कितना ज्यादा अच्छा है।
2. Nitro Nation Drag & Drift Racing ?
अगर आप Drift Racing का मजा अपने मोबाइल पर लेना चाहते हैं इस गेम से बेहतर आपके लिए और कोई गेम नहीं हो सकता है इस गेम में आपको कई अलग-अलग तरह के बेहतरीन Cars जैसे Audi, BMW, Chevrolet, Chrysler, Dodge, Ford, Jaguar, Mercedes-Benz के साथ रियल ट्रैक रेसिंग का अनुभव होता है।
इस गेम को खासतौर पर Drift Racing के लिए ही बनाया गया हैं और यह बात हम नहीं बल्कि इस गेम की रेटिंग और रिव्यू कहती हैं। इस गेम को दुनिया भर के लोगों द्वारा Play Store पर 4.5 star की रेटिंग मिली है।
3. Big Rig Racing ?
Racing के दीवानों को ध्यान में रखकर ही डेवलपर्स ने इस गेम को बनाया है अगर आप truck racing पसंद करते हैं। और मोबाइल पर truck racing game खेलना चाहते हैं तो इस गेम में आपको Truck racing का असली मजा आने वाला है।
इस गेम में आपको एक से बेहतर Monster Truck के साथ Drag Racing करने का मौका मिलता है 18 wheeler Truck चलाने का असली मजा आप यहीं पर ले सकते हैं इस गेम को लोगों द्वारा काफी सपोर्ट और प्यार मिला है Play Store में इस एप्लीकेशन को 4.6 star की रेटिंग मिली है जो बहुत ही अच्छी मानी जाती हैं।
4. Real Car Traffic Racing ?
अपने मोबाइल पर Traffic Gaming का मजा HD quality में पाने के लिए आप इस गेम को खेल सकते हैं इस गेम का Interface बहुत ही ज्यादा अच्छा है और इसके फीचर्स का तो कहना है क्या इस गेम में आपको अलग-अलग तरह के Streetcars को चलाने का मौका मिलता है।
तो अगर आप unique Car Racing graphic का मजा मोबाइल पर लेना चाहते हैं तो इससे बेहतर एप्लीकेशन आपके लिए कोई नहीं है इस गेम को काफी लोगों द्वारा पसंद किया गया है 59 MB के Low file size मे racing का मजा लेने के लिए आप इस गेम को खेल सकते हैं।
5. Top speed Drag & Fast Racing ?
Speed के साथ हवा में बातें करने वाले रेसिंग का मजा अगर आप मोबाइल में उठाना चाहते हैं तो यह एप्लीकेशन आपके लिए बिल्कुल Perfect हैं इस गेम में आप HD quality की Racing stylish cars में बैठकर कर पाएंगे।
यही वजह है कि Car gamer इस गेम को काफी ज्यादा पसंद करते हैं दुनिया भर में 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इस गेम को डाउनलोड किया है साथ ही प्ले स्टोर पर इस गेम को 4.6 star की अच्छी रेटिंग भी मिली हैं।
6. Off Road Mountain Car Parking & Driving
Mountain car driving गेम काफी मुश्किल मानी जाती है ऐसे में जो लोग अपने मोबाइल पर Off Road Mountain Car Parking का मजा लेना चाहते हैं वे इस गेम को जरूर ट्राई कर सकते हैं इस गेम में आप Jeep rally game का मजा भी ले सकते हैं।
4.8 star की रेटिंग के साथ यह गेम एक बहुत ही पॉपुलर माउंटेन कार गेम है जिसे 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने अपने मोबाइल पर डाउनलोड करके खेला है इसकी रेटिंग और हाई परफॉर्मेंस को देखते हुए आप भी इस गेम को जरूर जाए करें।
7. Asphalt 9: Legends Epic Car Racing ?
Asphalt 9 वैसे तो हमारे इस लिस्ट की लास्ट लेकिन सबसे कमाल की Car Gaming Application है इस गेम में आपको कई बेहतरीन cars देखने को मिलते हैं जब आप इस गेम को खेलेंगे तब आपको इसमें आपके Dream Cars भी दिखाई देंगे इस गेम में आपको बहुत ही अच्छा visual audio effect और कमाल का controlling system भी मिलता है।
इस गेम को 50 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है और इसकी रेटिंग व रिव्यु को देखकर पता लगाया जा सकता है कि यह गेम पूरी दुनिया में कितना पॉपुलर हैं अगर आप Car racing game के दीवाने हैं तो आपको यह गेम यकीनन अपने मोबाइल पर डाउनलोड करके जरूर खेलना चाहिए।
यहाँ भी पड़े:- Top 6 New Snake Game Download, बचपन की याद ताज़ा करें ?
दोस्तों आज हमने क्या सीखा ⇓
तो दोस्तों मैं उम्मीद करती हूं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको Gadi Wala Game खेलना हैं के बारे में अच्छी जानकारी मिल गई होगी।
अगर आपको इस पोस्ट में बताएं की जानकारी अच्छी लगी है और अब आप को Gadi Wala Game खेलना हैं तो आप अभी जाकर Play Store से अपने पसंदीदा car game को डाउनलोड कीजिए।