SBI Yono App Se Bank Account Open Kaise Kare Just 2 Minat ?

0
171
SBI Yono App Se Bank Account Open Kaise Kare Just 2 Minat ?

दोस्तों आज हम आप को बताने वाले हैं कि आप SBI Yono बैंक में अपना अकाउंट कैसे ओपन कर सकते हैं SBI बैंक भारत के सभी भरोसेमंद बैंकों में से एक हैं SBI बैंक में अकाउंट ओपन करने के लिए आप को इस बैंक के एप्लिकेशन की जरूरत पड़ेगी।

SBI बैंक के ऑफिशियल एप्लिकेशन का नाम SBI Yono हैं अगर आप SBI बैंक में अपना अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो आप को ये आर्टिकल आप के बहुत काम आ सकती हैं इसीलिए इसे पूरा जरुर पढ़े।

बैंक जाकर अकाउंट ओपन करना एक पुरानी बात हो गई हैं क्योंकि ऑफलाइन अकाउंट ओपन करने में या बैंक जाकर अकाउंट ओपन करने में बहुत समय बर्बाद होता हैं साथ ही बैंक में हर समय अकाउंट ओपन भी नहीं होता इसीलिए आप अपने मन मुताबिक अकाउंट ओपन नहीं कर सकते तो ऐसे में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करना एक अच्छी चॉइस साबित हो सकती हैं।

SBI Yono में अपना अकाउंट ओपन करने से पहले चलिए जान लेते हैं कि आखिर SBI Yono क्या हैं, इसमें अकाउंट ओपन करने के लिए किन चीज़ों की जरूरत होती हैं साथ ही ये भी जानते हैं कि SBI Yono से अपना अकाउंट ऑनलाइन ओपन करने पर आप को क्या Benefits मिलेंगे।

SBI Yono क्या हैं ?

SBI YONO भारतीय स्टेट बैंक (State Of India) का एक ऑफिशियल बैंकिंग एप्लिकेशन है SBI YONO का full form You Only Need One है जिसे 27 नवंबर 2017 को भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली के द्वारा लॉंच किया गया था जिसकी मदद से आप किसी भी तरह के ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस का लुफ्त उठा सकते हैं।

अगर आप के पास स्मार्टफोन और इंटरनेट हैं तो आप बड़ी आसानी से इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके आप किसी भी तरह के बैंकिंग सुविधा जैसे पैसे जमा करना, ट्रांसफर करना, नया अकाउंट ओपन करना आदि बड़ी आसानी से कर सकते हैं इस एप्लिकेशन के जरिए आप ऑनलाइन शॉपिंग का भी मजा ले सकते हैं SBI Yono के साथ आज करीबन 60 e-commerce कंपनियां जुड़ी हुई हैं।

SBI Yono में अकाउंट ओपन करने के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी ?

अगर आप को SBI Yono के जरिए SBI बैंक में ऑनलाइन बैंक अकाउंट ओपन करना तो आप के पास नीचे बताएं चीजें जरुर होनी चाहिए इन डॉक्यूमेंट्स के साथ साथ आप के पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन और एक एंड्रॉयड या फिर IOS मोबाइल होनी चाहिए।

SBI Yono में अकाउंट ओपन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स !

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  4. फोन नंबर
  5. ईमेल एड्रेस

हमने आप को ये तो बता दिया कि SBI Yono Bank में अकाउंट ओपन करने के लिए किन चीज़ों की जरूरत पड़ेगी चलिए अब देखते हैं कि SBI Yono से अकाउंट ओपन करने पर किस तरह की सुविधाएं मिलेंगी।

SBI योनो से अकाउंट ओपन करने पर क्या क्या सुविधा मिलती हैं ?

SBI Yono से ऑनलाइन अकाउंट ओपन करे या फिर सीधे State बैंक जाकर अकाउंट ओपन कीजिए दोनों में ही एक समान सुविधाएं मिलती हैं अगर आप बैंक जाकर अकाउंट ओपन करते हैं तब भी आप को ऑनलाइन Transaction करने के लिए SBI Yono का ही उपयोग करना पड़ेगा इसीलिए बैंक जाने से अच्छा हैं कि SBI Yono से ही अपना अकाउंट ओपन कर लीजिए चलिए देखते हैं कि SBI Yono से अकाउंट ओपन करने में क्या सुविधाएं मिलती हैं।

आप कुछ ही मिनटों में अपना बैंक अकाउंट ओपन कर सकते हैं।

अकाउंट ओपन होने के कुछ ही देर बाद आपको अकाउंट की सारी सुविधाएं मिल जाती है।

अगर आप को ATM कार्ड चाहिए तो वो भी आप को अकाउंट खुलने के बाद दे दिया जाता है ATM कार्ड मिलने में कम से कम 20 दिन का समय लगता हैं।

SBI Yono के जरिए आप बड़ी आसानी से बिना किसी पेपर वर्क के झट से लोन के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं और बड़े ही आसानी से लोन अप्रूव भी करवा सकते हैं।

SBI Yono में आप को 14 तरह की बेहतरीन सुविधाएं मिलती है जैसे अकाउंट खोलना, पैसे ट्रांसफर करना, बैलेंस चेक करना, इलेक्ट्रिसिटी बिल भरना, ऑनलाइन शॉपिंग करना आदि शामिल है।

इस एप्लिकेशन के जरिए आप दूसरे कंपनी को भी एक्सैस कर सकते हैं क्योंकि इस एप्लिकेशन में बहुत सी कंपनियाँ जुड़ी हुई है जिससे आप इन सभी कंपनियों की सुविधाएं का लाभ एक ही App में ले सकते हैं।

अगर आप SBI YONO App का इस्तेमाल कर अपना बैंक खाता ओपन करते हैं तो 5 लाख तक का जीवन बीमा भी मिल सकताता है।

Read Also:- Kotak Mahindra Bank Zero Balance Account Open कैसे करे ?

SBI Yono से ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे ओपन करे ?

SBI Yono से बैंक अकाउंट ओपन करने के लिए आप अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और मोबाइल ले लीजिए उसके बाद नीचे बताएं स्टेप्स को फॉलो कीजिए।

 1   अकाउंट ओपन करने के लिए आप Play Store से SBI Yono एप्लिकेशन इंस्टॉल कर सकते हैं नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्टली इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Yono SBI App

 2   अब आप के सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आप को New to SBI के बटन पर क्लिक करना हैं।

 3   अब आप के सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें SBI Digital Saving Account और दूसरा SBI Insta Saving Account लिखा होगा आप SBI Digital Saving Account में Apply now के बटन पर क्लिक करना हैं।

 4   जैसे ही आप इस बटन पर click करते हैं आप को दो ऑप्शन मिलता हैं Apply now और Resume का, आप पहली बार अकाउंट ओपन कर रहे हैं इसीलिए Apply Now के बटन पर क्लिक करते हैं।

 5   अब आप के सामने Terms & Condition का एक पेज खुलेगा आप को Next बटन पर क्लिक करना हैं।

 6   उसके बाद आप को OTP प्राप्त करने के लिए अपना फोन नंबर और ईमेल एड्रेस डालना हैं रेफरल कोड को आप अवॉइड कर सकते हैं फिर submit बटन पर क्लिक करना हैं।

 7   फोन नंबर डालने पर आप के फोन में OTP आयेगा आप उस OTP को डाल दीजिए।

 8   अब आप से Password क्रिएट करने के कहा जायेगा आप कोई स्ट्रॉन्ग सा पासवर्ड लगा दीजिए।

 9   अब आप के सामने FATCA /CRS डिक्लेरेशन का एक पेज खुलेगा जिसमें आप को Yes करना हैं Yes करने के बाद आप I Agree के बटन पर क्लिक करने Next Press करना हैं।

 10   अब आप को अपना आधार कार्ड का नंबर के साथ पर्सनल डिटेल्स जैसे आपके जन्म का स्थान,आप के देश का नाम, Pan Card का नंबर, अपनी एजुकेशनल Qualification, मैरिड स्टेट्स, पिता का नाम, आप का सालाना इनकम, आप का ऑक्यूपेशन और धर्म आदि डालना हैं।

 11   अब आप को अपने नॉमिनी का नाम और डिटेल्स भरनी हैं।

 12   अब आप से आप के करीबी SBI ब्रांच को सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा आप सेलेक्ट करके Terms & Condition Accept कर लीजिए।

 13   अब आप से फिर से OTP मांगा जायेगा आप OTP फिर से डाल दीजिए।

इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप का अकाउंट ओपन हो जायेगा और अगर आप ATM card के लिए Apply करना चाहते हैं तो वो भी आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

  ज्यादा इनफार्मेशन के लिए निचे वीडियो देखे  

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि SBI Yono से ऑनलाइन बैंक अकाउंट कैसे ओपन करे आप को अच्छी तरह समझ आ गया होगा और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप बड़ी आसानी से SBI बैंक में अपना अकाउंट ओपन कर सकेंगे।

अगर आप को हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में भी शेयर कर सकते हैं इस पोस्ट से जुड़ा किसी भी तरह का सवाल आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं आप की मदद करना हम अपना फर्ज समझते हैं धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here