Ludo King गेम में 6 कैसे लाये Secret Trick Working ?

0
711
Ludo Game Me 6 Kaise Laye Secret Trick Working
Ludo Game Me 6 Kaise Laye Secret Trick Working

दोस्तों कई बार लोग हम से यह सवाल पूछते हैं कि भाई बताओ Ludo Game को कैसे जीते कैसे लूडो किंग में बार-बार छक्के लाए जाए बार-बार लूडो किंग खेलकर मजेदार Rewards कैसे जीतते हैं।

अगर आपके मन में भी इसी तरह के प्रश्न आते हैं, तो आपको हमारा यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए आज हम आपको बताएंगे कि Ludo king में 6 कैसे लाएं।

लूडो किंग गेम में 6 नहीं आने की वजह से या फिर बहुत देर से 6 आने की वजह से ज्यादातर लोग गेम को हार जाते हैं। इसीलिए गेम में जल्दी से जल्दी अपनी गोटी बाहर निकालने के लिए व 6 लाकर अपने गोटी को घर में पहुंचाने के लिए लोग इन ट्रिक्स को खोजते हैं।

अगर आपको भी ऐसे ही किसी ट्रिक की तलाश है जिसे फॉलो करके आप Ludo King Game में बार-बार 6 ला सके तो आपको हमारा यह लेख जरूर पढ़ना चाहिए।

क्योंकि हमारे इस पोस्ट Ludo King में 6 कैसे लाएं, को पढ़ने के बाद आपको समझ में आ जाएगा कि ऐसी कौन-कौन सी ट्रिक है। जिसे यूज करने पर लूडो किंग गेम खेलते समय आपके ज्यादा से ज्यादा छक्के आ सकते हैं।

हमारे इस लेख में बताए गए ट्रिक्स को फॉलो करके आप ना सिर्फ गेम में बार-बार 6 ला सकते हैं बल्कि गेम भी जीत सकते हैं।

यहाँ पड़े:- Tekken 3 Game Download कैसे करे, मोबाइल और कंप्यूटर वाला ? 

Ludo King Game में 6 लाना है तो आजमाएं यह तरीके ?

अगर आप लूडो किंग गेम को जीतने के लिए बार-बार 6 लाना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए सभी तरीकों या यूं कहें कि ट्रिक्स को ध्यान से पढ़ना होगा तभी आप इन तरीकों को सही से इस्तेमाल कर पाएंगे और गेम के दौरान छक्के ला पाएंगे।

#1 Red color चुनिए –

जब हम लूडो गेम खेलते हैं तब हमें अपना घर चुनना पड़ता है घर चुनने के समय आपको Red वाले घर को ही चुनना है क्योंकि कई बार ऐसा देखा गया है कि जो लोग Red को चुनते हैं।

गेम में उनका बार बार 6 आता है जिससे वह सबसे पहले बाहर निकल जाते हैं और दूसरे की गोटी को काटते हुए अपनी गोटी लाल कर लेते हैं इसीलिए गेम में 6 लाना है तो Red color को ही सिलेक्ट कीजिए।

#2 Thumb से Press कीजिए –

हो सकता है आपको यह ट्रैक सही नहीं लगे! लेकिन यह ट्रिक सचमुच काम करती है अगर आप लूडो खेलते समय अपने दान के आने पर गोटी पर अपना पूरा अंगूठा रखकर प्रेस करेंगे।

तो इससे गेम मैं आपका 6 आना शुरू हो जाएगा इसीलिए गेम में अपनी दान चलते समय गोटी को प्रेस करने के लिए पूरा अंगूठा ही रखिए।

#3 कुछ Seconds hold करके रखिए –

अगर आप कुछ सेकंड होल्ड करके फिर अपनी दान चलेंगे तो लूडो गेम में आपका 6 आने से कोई नहीं रोक सकता है। क्योंकि यह एक बहुत ही पॉपुलर ट्रिक है।

जब आप इस ट्रिक को आजमाते हैं तब गेम में 6 आना Sure हो जाता है यह तरीका सचमुच काम करता है तो आप इसे एक बार जरूर ट्राई कीजिए।

#4 अपने सभी गोटियो को चलाइए –

वैसे तो यह कोई खास ठीक नहीं है लेकिन मैंने अपने लूडो गेम के दौरान कई बार देखा है कि जब मैं अपनी सभी गोटियो को एक साथ चलाती हूं तब लूडो गेम में अपने आप ही एक के बाद एक 6 आने शुरू हो जाते हैं।

तो आप भी लूडो खेलते समय अपने सभी गोटियो को एक साथ चलाने की कोशिश कीजिए जिससे आपका भी गेम में छक्के आने लगे।

अगर आप गेम खेलने के लिए इन तरीकों को यूज करते हैं तो आप का गेम में कई बार या यूं कहें कि लगातार 6 आने शुरू हो जाएंगे।

इन तरीकों को आजमाने के साथ-साथ आपको लूडो में अपना दिमाग भी लगाना होगा तभी आप गेम को जीत सकते हैं इन सभी ट्रिक्स के मदद से गेम में आप के जीतने के चांसेस बढ़ जाएंगे।

यहाँ पड़े:- गाड़ी वाला गेम खेलना हैं, तो ये रहे 7 बेस्ट Car गेम्स 2021 ?

Final words

तो दोस्तों अगर आपको Ludo king में 6 कैसे लाएं ? को पढ़ने के बाद आप को इस गेम में 6 लाने का आसान व मजेदार तरीका मालूम चल गया होगा अब आप बिना किसी परेशानी के इन ट्रिक्स को आजमा कर लूडो किंग गेम में बार बार 6 लाकर गेम जीत सकते हैं।

अगर आपको इस पोस्ट में बताई गई जानकारी पसंद आई हो तो से अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए आपको इन सभी ट्रिक्स में से कौन से ट्रिक सबसे अच्छी लगी कमेंट में बताना ना भूले धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here