Ludo King से पैसे कैसे कमाए – अब Game खेलकर पैसे कमाए !

0
299

दोस्तों आज हर कोई जल्द से जल्द पैसे कमाना चाहता है और हमेशा ही गूगल और यूट्यूब पर पैसे कमाने के नए-नए तरीके ढूंढते रहता है। लॉकडाउन के इस बुरे समय में पैसे की जरूरत तो हर किसी को है। वैसे तो आजकल मोबाइल से पैसे कमाने के लिए बहुत से तरीके मौजूद है लेकिन इसमें सबसे मजेदार तरीका है गेम खेल कर पैसे कमाना! तो अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Ludo King से पैसे कैसे कमाए? तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। 

क्योंकि हमारे इस पोस्ट में हम आपको लूडो किंग से पैसे कमाने के सबसे बेहतरीन तरीके के बारे में बताएंगे। आप इस तरीके को use करेंगे तो आप घर बैठे लूडो खेलते खेलते भी पैसे कमा पाएंगे। 

तो देर किस बात की है चलिए जानते हैं कि Ludo King से पैसे कैसे कमाए ? इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप बड़ी ही आसानी से लूडो किंग गेम खेल कर पैसे कमा पाएंगे। 

लूडो किंग गेम से पैसे कमाने से पहले चलिए जान लेते हैं कि आखिर लूडो किंग क्या है? और लूडो किंग में ऐसी क्या खास बात है जो लोग इसके दीवाने हैं!

लूडो किंग क्या है ? 

लूडो किंग एक पॉपुलर लूडो मोबाइल एप्लीकेशन है। वैसे तो ऑनलाइन फोन पर लूडो खेलने के लिए कई सारे एप्लीकेशन इंटरनेट में उपलब्ध है। लेकिन मोबाइल पर लूडो खेलने के लिए लूडो किंग सबसे अच्छा एप्लीकेशन माना जाता है। 

लूडो किंग में आप indoor game Ludo को अपने मोबाइल पर खेल सकते हैं। सिर्फ ट्रेडिशनल लूडो ही नहीं बल्कि आप सांप सीढ़ी का खेल भी लूडो किंग में खेल सकते हैं। इस एप्लीकेशन की सबसे अच्छी खास बात यह है कि यह पूरी असली लूडो की तरह दिखाई देता है। 

लूडो किंग में 6 आने पर ही आप बाहर निकलेंगे और सांप काटने पर आप की गोटी नीचे चली जाएगी। इस तरह का इंटरफ़ेस होने की वजह से लूडो किंग असली गेम की तरह ही मजेदार है। 

लूडो किंग के खास फीचर्स क्या है ? 

अगर आप लूडो किंग गेम को अपने मोबाइल पर खेलते हैं तो आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे। Ludo King  के बहुत सारे फीचर्स में से कुछ फीचर्स की जानकारी नीचे दी गई है – 

⭐ लूडो किंग का इंटरफेस बहुत ही अच्छा है! प्लेयर्स इस गेम को काफी Enjoy करते हैं। इस गेम में लॉगिन होना काफी आसान है। 

⭐ लूडो किंग एक काफी चैलेंजिंग गेम है। इसमें आप trick लगाकर नहीं जीत सकते आप उसमें अपना दिमाग लगाना होगा। 

⭐ जैसा कि हमने आपको बताया कि लूडो किंग का इंटरफेस पूरे असली लूडो के जैसा ही है तो इसमें भी आपको strategy बना‌कर लूडो खेलना होगा। 

⭐ लूडो किंग गेम में आप किसी के भी साथ ऑनलाइन लूडो खेल सकते हैं। आप चाहे तो अपने दोस्त या फिर अनजान लोगों के साथ भी लूडो खेल सकते हैं। 

तो अगर आप भी एक्साइटेड हो रहे हैं लूडो किंग से पैसे कमाने के लिए तो चले बिना किसी देरी के इस पैसे कमाने के तरीके के बारे में पढ़ते हैं! और सबसे बेहतरीन तरीकों के बारे में जानते हैं। 

Ludo King से पैसे कैसे कमाए? 

लूडो किंग गेम से पैसे कमाने के लिए आप नीचे बताए गए किसी भी तरीके को यूज कर सकते हैं। या फिर आप चाहे तो सभी तरीके को भी यूज कर सकते हैं यह आपकी मर्जी हैं! लेकिन तरीके को आजमाने से पहले इनके बारे में ध्यान से पढ़ लीजिए। 

Ludo king game refer and earn से पैसे कमाए 

लूडो किंग गेम में पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है। अपने दोस्तों को इस गेम को refer करना। अगर आपके दोस्त आपके द्वारा refer किए गए लिंक पर क्लिक करके इस गेम को डाउनलोड करते हैं तो आपको पैसे मिलेंगे। 

Online Ludo king game Challenge से पैसे कमाए 

आप लूडो किंग गेम में ऑनलाइन लूडो खेल कर दूसरों को चैलेंज कर के भी पैसे कमा सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन Challenge में जीत जाते हैं तो आपको पैसे मिलेंगे। लेकिन अगर आप चैलेंज हार जाते हैं तो आप अपने पैसे खो देंगे। 

Telegram पर Ludo king खेल कर पैसे कमाए 

टेलीग्राम एप्लीकेशन पर कई सारे लूडो ग्रुप है जहां पर आप जाकर लोगों को गेम खेलने के लिए चैलेंज कर सकते हैं। ज्यादातर सभी प्लेयर्स इस ग्रुप में लूडो खेलने के लिए है। आप जब चैलेंज करेंगे तो कोई ना कोई आपके साथ जरूर खेलेगा और उस समय अच्छे से लूडो खेल कर अगर आप गेम जीत जाते हैं तो आपको उससे पैसे मिलेंगे। 

Spin करके पैसे कमाए 

जब आप लूडो किंग गेम ओपन करेंगे तो राइट साइड में आपको स्क्रीन का एक ऑप्शन दिखाई देगा। आप उस पेन बटन पर क्लिक कीजिए। जैसे ही आप स्पिन पर क्लिक करेंगे वह घूमने लगेगा और जब spin घूमना बंद करेगा। तब वह जिस अमाउंट पर रुकेगा नहीं अमाउंट आपको मिल जाएगा। 

Ludo King से पैसे कमाने के लिए क्या करें ? 

अगर आप लूडो किंग से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपने मोबाइल पर लूडो किंग एप्लीकेशन को इंस्टॉल कीजिए और इंस्टॉल करने के बाद इस गेम में अपना अकाउंट बना लीजिए। अकाउंट बनाने के बाद आप ऊपर बताए गए तरीके को यूज कीजिए और पैसे कमाइए। 

लूडो किंग गेम Download कैसे करें ? 

अगर आप लूडो किंग को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करके खेलना चाहते हैं और पैसे कमाना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कीजिए – 

Step 1 सबसे पहले आप अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाइए। 

Step 2 अब आप सर्च बार में लूडो किंग लिखकर सर्च कीजिए। 

Step 3 जैसे ही आप सर्च करेंगे वैसे ही रिजल्ट के तौर पर लूडो किंग एप्लीकेशन आपके सामने आ जाएगा। 

Step 4 अब आप इंस्टॉल बटन पर क्लिक करके टीम को अपने मोबाइल पर इंस्टॉल कर लीजिए।

इस तरह आप लूडो किंग गेम को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करके खेल सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं। 

दोस्तों इस लेख में हमने आपको विस्तार से बताया कि Ludo King से पैसे कैसे कमाए ? हमें उम्मीद है कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको लूडो किंग से पैसे कमाने के बारे में सभी तरीके मालूम हो गए होंगे। तो बिना किसी देरी के अपने मोबाइल पर लूडो किंग गेम इंस्टॉल कीजिए और पैसे कमाइए। 

अगर आपको हमारा यह काम पसंद आया तो आप इस ब्लॉग के दूसरे आर्टिकल को भी जरूर पढ़िए। साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले क्योंकि आज हर किसी को पैसे की जरूरत है और गेम खेल कर पैसे कमाने से ज्यादा अच्छा और कुछ नहीं है! 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here