Yo WhatsApp Download Kaise Kare – YoWhatsApp Latest Version ?

0
459
Yo WhatsApp Download Kaise Kare
Yo WhatsApp Download Kaise Kare - YoWhatsApp Latest Version ?

दोस्तों मुझे लगता हैं अगर आप एक व्हाट्सप्प यूज़र हैं तो आप ने कभी न कभी GB WhatsApp के बारे में सुना ही होगा GB WhatsApp में नार्मल व्हाट्सप्प से कई ज्यादा एडवांस फीचर्स होते है आप के जानकारी के लिए बता दे कि Yo WhatsApp Download हमे GB WhatsApp से कई ज्यादा अच्छा और Advance Feature प्रदान करता हैं।

अगर आप YoWhatsApp के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को अन्त तक जरूर पढ़िए आज हम आप को इस पोस्ट में बताएंगे कि यो व्हाट्सप्प क्या है इसके Features क्या क्या है जो इसे दूसरे व्हाट्सप्प एप्लीकेशन से अलग बनाता हैं व इसे कैसे डाउनलोड करते हैं।

Yo WhatsApp क्या है ?

व्हाट्सप्प के तरह यो व्हाट्सप्प कोई एप्लीकेशन नहीं है YoWhatsApp एक Modded apk है जो व्हाट्सप्प के Official Apk के मुकाबले कई ज्यादा फीचर्स प्रदान करता हैं वैसे तो इंटरनेट में बहुत से WhatsApp Mod Apk मौजूद है पर उसमें Yo WhatsApp ने अपने फीचर्स के वजह से सभी Mod Apk को पीछे छोड़ दिया है और यूजर्स के बीच बहुत ज्यादा पॉपुलर होते जा रहा हैं।

GB WhatsApp को use करने के पर हमने जितने भी फ़ीचर्स इसमे देखे हैं, उसके बाद यो व्हाट्सप्प एक और आधुनिक App है, जो कई लोगों द्वारा use किया जा रहा है किसी भी अन्य mod App द्वारा जो भी features प्रदान की जाती हैं उसके लगभग सारे features इसमे उपलब्ध हैं यहां तक ​​कि अगर आप इसकी तुलना किसी और whatsapp mod के साथ करते तो आपको इसमे कुछ अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलेंगी।

Yousef Al – Basha ने हालहि में Yo WhatsApp का Latest Version v9.10 2020 में लांच किया हैं Yo WhatsApp के इस version में पहले से कई उन्नत विशेषताएं शामिल है जिसे आप ने पुराने Version में देखा तक नहीं होगा Yo WhatsApp के इस Version को काफी अच्छे से डिज़ाइन किया गया हैं और पिछले Version में जो कमियां और खामियां थी उसे भी दूर किया गया हैं।

इंटरनेट से इस Apk को अपने एंड्रॉइड मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए आपको अपने फोन के सर्च इंजन चाहे Googe Chrome हो या UC browser में “Download latest YoWhatsApp Apk” लिख कर खोजना होगा वैसे तो yo whatsapp का असली नाम yowa हैं।

पर लोगो ने अपनी सुविधा के लिए wa हटा कर wa के जगह पर व्हाट्सप्प लगाया हैं इसमे आपको official व्हाट्सप्प और अन्य व्हाट्सप्प के मुकाबले कई ज्यादा features देखने को मिलेगा।

जैसा की हम सब को पता है कि व्हाट्सप्प पूरी दुनिया का नंबर 1 text और chat करने वाला एप्लीकेशन है पूरी दुनिया मे लगभग 1 बिलियन से भी ज्यादा लोग अपने रोजाना के जीवन में इस एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं।

क्योंकि आप इस एप्लीकेशन के द्वारा बस कुछ ही सेकंड में दुनिया में किसी भी इंसान को मैसेज या कोई फाइल बड़ी ही आसानी से भेज सकते हैं Whatsapp में ऐसे बहुत सारे विशेषताए है जिसका आप उपयोग कर सकते हैं।

जैसे :- Text मैसेज , फाइल Transfer, Sharing Location, Status आदि परन्तु इसमें कई सारी उपयोगी सुविधाओं की कमी है।

यह तो हम ने आप को बताया कि Yo Whatsapp क्या है, और यह भी बताया कि इसके फ़ीचर्स के वजह से यह लोगो के बीच इतना पॉपुलर हैं अब आप के मन मे यह सवाल आ रहा होगा कि इस एप्लीकेशन के ऐसे क्या फीचर्स हैं जो इसे दूसरे व्हाट्सप्प मोड़ से अलग बनाते हैं तो चलिए आप को बताते हैं कि…

YoWhatsapp में क्या क्या Features हैं ?

अगर आप यहाँ तक पढ़ चुके है तो आप समझ ही गये होंगे कि Yo WhatsApp का इतना ज्यादा पॉपुलर होने का कारण उसके द्वारा प्रदान किये जाने वाले फ़ीचर्स ही हैं चलिये जानते है कि ऐसे कौन कौन से features हैं जो आप को सिर्फ YoWhatApp Download में ही देखने को मिलेगा।

Unlimited Themes:- Yo WhatsApp के सभी Features में यह Features सबसे अच्छा है जिसका Use करके हम Daily Theme Change कर सकते है।

Hide Online Status:- आप अपने मर्जी से किसी भी Status को Hide कर सकते हैं।

Hide Blue Tick:- कभी कभी ऐसा होता हैं कि हम दूसरों को यह नहीं दिखाना चाहते कि हमने उनका message देखा हैं तो इस App को Use कर हम Blue Tick को Hide कर सकते है।

App Lock:- Yo WhatsApp अपने यूज़र को अच्छी security देता हैं इस चीज में App lock का फीचर बहुत अच्छा काम करता हैं।

Call Blocking:- Normal WhatsApp में हमे call block करने का feature नहीं मिलता पर Yo WhatsApp में हम call block कर सकते है।

Dual WhatsApp:- यह सबसे important feature हैं जो ज्यादातर लोगों को पसन्द हैं Yo WhatsApp में आप दो Whatsapp चला सकते हैं।

Share Images Without Losing Quality:- WhatsApp पर Image शेयर करने पर अक्सर उसकी Quality खराब हो जाती हैं, पर अगर आप यो WhatsAap से Image शेयर करँगे तो आप का इमेज Quality वेसे का वेसे ही रहेगा।

Apply Fingerprint:- आप इस App का प्रयोग कर अपने chats को सेफ रख सकते हैं और अपने WhatsApp पर Fingerprint Enable कर सकते है।

Change font family:- Normal WhatsApp में हमे Font Change करने की सुविधा नही मिलती पर Yo WhatsApp में हमे Font चेंज करने की सुविधा मिलती हैं।

Hide Media From The Gallery:- WhatsApp में जो मीडिया हम Receive करते है वो Directly हमारे Gallary में Save हो जाता हैं पर Yo WhatsApp में जो मीडिया आता हैं वो हमारे Gallary में Save नही होता।

Hide Name Of Person To Whom You Are Chatting:- Yo WhatsApp के सबसे मस्त फ़ीचर्स में ये फीचर भी बहुत मस्त हैं कि इसमें हम उन लोगो का नाम Hide कर सकते हैं जिनसे हम Chatting कर रहे है।

YO WhatsApp Download Kaise Kare ?

App NameYoWhatsapp (YOWA)
DeveloperYousef Al-Basha (YoBasha)
Apk Size33 - 46.72 MB
Version8.2
Root RequiredNo
Last Updated21 April 2020
Total Downloads70,00,000+

Yo WhatsApp Download करने के लिए आप को इंटरनेट पर बहुत से Link मिल जाएंगे आप वहाँ से उसे डाउनलोड कर लीजिए. अगर आप ने इसे Download कर लिया है तो इसे आगे पढ़ते रहिये अब हम आप को इस Apk को अपने एंड्रॉयड में Install करने का step by step तरीका बताएँगे।

 1   सबसे पहले आपको Yo Whatsapp Apk के Download Folder में जाना है फिर उस पर क्लिक करना हैं या अगर आप को Download Completed होने का Notification मिला है तो उस पर क्लिक कर देना है।

Download YOWhatsApp V. 8.26

 2   अब आपको अपने फोन के Setting में जाना है और वहा जाकर Security सेक्शन में जाकर Unknown Sources के option को Enable कर देना है।

 3   उसके बाद आप के सामने Install का बटन आएगा अब आप उस पर क्लिक करके Yo WhatsApp को Installing में लगा दीजिये।

 4   कुछ seconds आप wait कीजिये उसके बाद यह एप्लीकेशन Installed हो जायेगा।

 5   install हो जाने के बाद आप इसे Open करके Agree and Continue Button पर क्लिक कर दीजिये।

 6   अब आपको अपना मोबाइल नंबर डाल कर उसे Verify कर लेना है।

 7   उसके बाद आप इस एप्लीकेशन में अपने प्रोफाइल Name, photo जैसे सेटअप कर सकते है।

 8   इस तरह यह App use करने लिए पूरी तरह available हो चुका हैं।

इन steps को फॉलो कर आप इस Application को Install कर आराम से Enable कर सकते है।

दोस्तो हमे आशा हैं कि आप को हमारा यह पोस्ट पसन्द आया होगा आप इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर कीजिए ताकि वे भी इसका फायदा ले सके इस Post से जुड़ी कोई भी सवाल आप नीचे इनबॉक्स में पूछ सकते है धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here