GB WhatsApp Download, दोस्तों अगर आप एक एन्ड्रॉयड यूज़र है तो आप ने GB WhatsApp के बारे में जरूर सुना होगा क्योंकि आजकल लोग WhatsApp के तरह लेकिन WhatsApp से बेहतर काम करने वाले Messaging App की तलाश में हैं।
ऐसे में अगर आप ने भी किसी से GB WhatsApp के बारे में सुना हैं, तो अब आप को GB WhatsApp के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहिए और हमारे इस पोस्ट में आप को GB WhatsApp से जुड़ी छोटी बड़ी हर तरह की जानकारी बिल्कुल new update के साथ मिलेगी।
इसीलिए GB WhatsApp से जुड़ी हर तरह को जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़िए।
Table of Contents
जीबी व्हाट्सएप क्या हैं ?
GB WhatsApp भी normal WhatsApp के तरह Instant Messaging App हैं, ऐसा भी कहा जा सकता हैं कि GB WhatsApp WhatsApp का एक एडवांस version हैं। इस एप्लिकेशन में आप को WhatsApp के मुकाबले बहुत ज्यादा cool features देखने को मिलते हैं।
GB WhatsApp का इस्तेमाल करने के बाद यूज़र को रेगुलर व्हाट्सएप बोरिंग लगने लगती हैं। वैसे तो इस एप्लिकेशन के मदद से आप WhatsApp के सभी funtions जैसे message send करने के अलावा Audio-video, Files, Group Chat कर सकते हैं।
GB WhatsApp WhatsApp का एक mod Apk हैं जिसमे आप को बहुत सारे अमेजिंग features मिलते हैं, इसका सबसे अच्छा feature status और blue ticks hide करना हैं।यही वो वजह हैं जिसके कारण GB WhatsApp play store पर अवेलेबल नहीं होने के बाद भी इतना पॉपुलर हैं।
इतने देर से हम जिस फ़ीचर के बारे में बात कर रहे थे चलिए अब उसके बारे में थोड़ा विस्तार पूर्वक जानते हैं।
यहाँ पड़े:- Yo WhatsApp Apk Download Kaise Kare | YOWhatsApp Download Link ?
GB WhatsApp के Features क्या क्या हैं ?
GB WhatsApp के सभी बेहतरीन features की जानकारी नीचे दी गई हैं –
Auto-Reply Feature- GB WhatsApp में आप को auto reply का ऑप्शन मिलता हैं, ये ऑप्शन काफी handy हैं। इस फीचर के मदद से आप बिना परेशान हुए अपने काम कर सकते हैं और आप के मेसेज का reply automatically हो जाता हैं।
More privacy – WhatsApp के मुकाबले आप को इस एप्लिकेशन में ज्यादा प्राइवेसी मिलती हैं।
Hide last seen – आप इस WhatsApp में अपना last seen को आराम से hide कर सकते हैं।
Hide the message delivered – आप चाहे तो डिलीवर किए गए मैसेज को भी आसानी से hide कर सकते हैं।
Hide blue ticks – आप blue ticks को भी hide कर सकते हैं, जिससे सामने वाले को मालूम भी नहीं होगा कि आप ने मैसेज पढ़ लिया हैं।
Hide last seen for specific contacts only – ये feature GB WhatsApp के सबसे बेहतरीन फीचर्स में से एक है। इस फीचर के मदद से आप कुछ सेलेक्टिव लोगों से भी अपना last seen hide कर सकते हैं। लेकिन आप उनका लास्ट सीन देख पाएंगे। ये फीचर आप को रेगुलर WhatsApp में नहीं मिलती हैं।
Save any WhatsApp story – आप अपने कांटैक्ट के किसी भी व्यक्ति का status या story को सीधे अपने गैलरी में save कर सकते हैं।
Add privacy in more than 3 contact – आप चाहे तो एक बार में 3 या उससे ज्यादा chats में PIN लगा सकते हैं।
Change theme – आप चाहे तो आप इस मोड apk का theme भी चेंज कर सकते है। इसमें आप को कई सारे अलग अलग themes मिलते हैं।
GB WhatsApp के features को जानने के बाद आप खुद को इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करने से नहीं रोक सकते हैं। साथ ही इस एप्लिकेशन को आप play store से डाउनलोड नहीं कर सकते इसीलिए चलिए जानते हैं कि…
GB WhatsApp Messenger Download कैसे करें ?
App Name | GBWhatsApp APK |
Android Version | 4.3 and Above |
Latest Version | 12.03 |
Total Downloads | 4,000,000+ |
App size | 53.5 MB |
Root Required | Not Root Required |
Last Update | 1 Day ago |
अगर आप GB WhatsApp को अपने मोबाइल पर डाऊनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो कीजिए।
1 GB WhatsApp को अपने फोन में डाऊनलोड करने के लिए आप को GB WhatsApp Download करने वाले वेबसाइट पर जाना हैं या फिर आप चाहे तो नीचे बताए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कीजिए।
2 जैसे ही आप Download GB WhatsApp के बटन पर क्लिक करेंगे आप के सामने फ़ाइल डाऊनलोड करने का ऑप्शन आ जायेगा।
3 File Download करने के बाद आप Apk को अपने फोन में Install कर दीजिए।
Note – अगर किसी वजह से आप के फोन में ये Apk install नहीं होता हैं तो आप अपने फोन के सेटिंग में जाकर unknown source डाउनलोड करने के ऑप्शन को enable कर दीजिए।
GB WhatsApp में Account कैसे बनाते हैं ?
GB WhatsApp को अपने मोबाइल पर install करने के बाद आप को इसमें अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा, जैसा अकाउंट आप WhatsApp में बनाते हैं। GB WhatsApp में अपना अकाउंट बनाने के लिए नीचे बताए तरीके को फॉलो कीजिए।
1. सबसे पहले आप इस एप्लिकेशन को Open कर लीजिए।
2. आप को कुछ इस तरह का Page दिखाई देगा। आप को Agree and continue के बटन पर क्लिक करना हैं।
3. अब आप के सामने एक नया पेज आयेगा जिसमे आप को अपना फोन नंबर डालकर Next बटन पर क्लिक करना हैं।
4. नंबर डालने के बाद आप उस नंबर को verify कर लीजिए।
5. आप मैसेज या कॉल किसी भी तरीके से अपना नंबर वेरिफाई कर सकते हैं।
6. फोन नंबर verify हो जाने के बाद आप का GB WhatsApp account तैयार हैं,
7. आप अपना प्रोफाइल set up कर लीजिए जैसा आप regular WhatsApp में बनाते हैं।
यहाँ पड़े:- Signal App Download Kaise Kare | Signal App Kya Hai ?
मैं उम्मीद करती हूं कि ये पोस्ट आप के लिए उपयोगी साबित हुई होगी और इसे पढ़ने के बाद आप GB WhatsApp के बारे में हर चीज अच्छी तरह समझ गए होंगे।
इस पोस्ट में बताई गई जानकारी अगर आपको पसंद आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में भी जरूर शेयर कीजिए क्योंकि आज हर कोई एक नए Chatting App के तलाश में हैं।
इस तरह के बेहतरीन पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहिए। इस पोस्ट से जुड़ा कोई भी सवाल आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं धन्यवाद।