Freefire redeem code कैसे मिलेगा ? 2021 latest trick

0
217

दोस्तों चाहे आप पब्जी खेलते हो या फिर फ्री फायर दोनों ही गेम खेलने के लिए और उसमें अलग-अलग तरह के purchase यानी कि खरीदारी करने के लिए आप को Redeem code की जरूरत पड़ती है। जो प्लेयर्स पहले से फ्री फायर खेल रहे हैं! उन्हें तो रिडीम कोड के बारे में पूरी जानकारी होती है। लेकिन वे प्लेयर्स जो नया-नया फ्री फायर गेम खेल रहे हैं नहीं रिडीम कोड के बारे में कुछ खास पता नहीं होता है। इसलिए आज का हमारा यह पोस्ट ऐसे लोगों के लिए है जो जानना चाहते हैं कि Freefire redeem code कैसे मिलेगा ?

फ्री फायर गेम में अगर आप एक कैरेक्टर खरीदना चाहते हैं या फिर कोई हथियार खरीदना चाहते हैं तो आपको पैसे की जरूरत होती है। और यह पैसा आपको रिडीम कोड से मिलता है। रिडीम कोड के बारे में और जानकारी आपको इस पोस्ट में आगे मिलने वाली है तो इसे ध्यान से पूरा जरूर पढ़ें।

नए-नए प्लेयर्स जब फ्री फायर गेम खेलते हैं तो उन्हें रिडीम कोड के बारे में पता चलता है लेकिन उन्हें यह कोई नहीं बताता कि Freefire redeem code कैसे मिलेगा ? अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो हमारे इस पोस्ट में हम आपको इस विषय में आसान शब्दों में पूरी जानकारी देने वाले हैं।

Free Fire Game में Redeem code क्या हैं ?

Free Fire Game में Redeem code कुछ नहीं बल्कि एक 12 digit का code होता है। इस कोड में आप को alphabets (A,B,C,D…) और numerical (1,2,3,4…) दोनों देखने को मिलते हैं। यह एक ऐसा code होता है जिसे गेम में डालने पर आपको पैसे मिलते हैं। जैसा कि आप जानते हैं फ्री फायर गेम में कुछ भी खरीदने के लिए आपको डायमंड की जरूरत पड़ती है। और इस पैसे से आप फ्री फायर गेम में diamonds खरीद सकते हैं। इस तरह आप रिडीम कोड के जरिए डायमंड खरीद कर free fire game में अपने पसंद के characters, weapons, skin, clothes आसानी से खरीद सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिडीम कोड के जरिए फ्री फायर गेम में आपको जो पैसे मिलते हैं वह आपके ही पैसे होते हैं। क्योंकि रिडीम कोड अलग-अलग price में बिकते हैं। आप ₹10 से लेकर ₹5000 तक का रिडीम कोड खरीद सकते हैं। Redeem code‌ एक digital currency के तौर पर काम करता है। आप जितने रुपए का Redeem code खरीदेंगे फ्री फायर गेम में आपको उतने ही पैसे खर्च करने को मिलेंगे।

उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आप फ्री फायर गेम के लिए ₹300 का Redeem code‌ को खरीदते हैं। तो आपको गेम में खर्च करने के लिए भी सिर्फ ₹300 ही मिलेंगे। आप फ्री फायर गेम में ₹300 से ज्यादा खर्च नहीं कर पाएंगे।

Free Fire Game में Redeem code के क्या फायदे हैं ?

अगर आप फ्री फायर गेम में रिडीम कोड से टॉप अप करवाते हैं तो आपको कई सारे फायदे मिलेंगे। पहली बात तो यह है कि आप फ्री फायर गेम में इन Redeem code का यूज करके कुछ भी खरीद सकते हैं और दूसरे डायमंड्स बढ़ाने के लिए भी काफी उपयोगी माने जाते हैं।

  • फ्री फायर रिडीम कोड में किसी तरह की कोई खराबी नहीं होती और यह हमेशा काम करते हैं। और यह बात भी सही है कि एक रिडीम कोड को सिर्फ एक बार इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • रिडीम कोड एंड्राइड मोबाइल और आईफोन दोनों में ही एक तरह से ही काम करते हैं।
  • फ्री फायर गेम के रिडीम कोड का यूज करके आप प्रीमियम चीजों को खरीद सकते हैं।
  • Redeem code का यूज करके डायमंड बढ़ाकर आप गेम के अगले लेवल पर जा सकते हैं।

Free Fire Game में Redeem code कैसे प्राप्त करे ?

वैसे तो इंटरनेट पर कई सारे ऐसे वेबसाइट और युटुब चैनल मौजूद है! जो आपको फ्री में रिडीम कोड देने का दावा करते हैं। लेकिन सच कहूं तो ऐसा नहीं होता है क्योंकि Redeem code‌ फ्री में नहीं मिलते हैं। बल्कि आपको इसे पैसे से खरीदना पड़ता है। आप रिडीम कोड को किसी भी online payment application जैसे Google pay, Amazon pay, Phonepe, Paytm से खरीद सकते हैं। लेकिन अगर आप Amazon pay से रिडीम कोड खरीदते हैं। तो आपको अच्छा खासा cashback rewards के तौर पर मिलता है।

अगर आप अपने मोबाइल पर ऑनलाइन बैंकिंग नहीं चलाते तो आप अपने किसी भी नजदीकी मोबाइल स्टोर में जाकर Redeem code‌ खरीद सकते हैं। आप कितने रुपए का Redeem code खरीदेंगे ये सोचने के बाद आपको रिडीम कोड खरीदना है। जैसे ही आपका पेमेंट प्रोसेस पूरा होगा वैसे आपको 12 डिजिट का रेडियम को दे दिया जाएगा।

Free Fire Game में Redeem code कैसे खरीदें ?

फ्री फायर गेम में यूज करने के लिए अगर आप रिडीम कोड खरीदना चाहते हैं तो आप बड़ी ही आसानी से से खरीद सकते हैं। नीचे हम आपको रिडीम कोड खरीदने का सबसे आसान तरीका बताने वाले हैं। तो आप इसे फॉलो कीजिए –

सबसे पहले आप किसी भी online payment application को ओपन कर लीजिए। जैसे कि आप देख सकते हैं कि मैंने Amazon pay ओपन किया है।

Amazon.pay ओपन करने के बाद Google Play Recharge का एक आईकॉन दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिए।

अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपने redeem code का Amount डालना है और फिर Pay बटन पर क्लिक करना है।

अब आपका पेमेंट प्रोसेस शुरू हो जाएगा और जैसे ही आप का पेमेंट प्रोसेस कंप्लीट होगा। वैसे आपको रिडीम कोड मिल जाएगा। यह कुछ इस तरह से दिखाई देगा।

Free fire Redeem code कहां डालें ?

Redeem code खरीदने के बाद लोगों के मन में अक्सर यही सवाल आता है कि रिडीम कोड को फ्री फायर गेम में यूज कैसे करते हैं। बहुत से बच्चे तो आप किसी बड़े या फिर दूसरे से फ्री फायर गेम में Redeem code को डलवाते हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा ही करते हैं। तो आपके जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि फ्री फायर गेम में रिडीम कोड डालना बहुत आसान होता है। आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से फ्री फायर गेम में रिडीम कोड डाल सकते हैं।

Step 1 सबसे पहले आप अपने मोबाइल के Play Store को ओपन कीजिए।

Step 2 प्ले स्टोर को ओपन करने के बाद ऑप्शन की तरफ जाइए और फिर वहां पर दिखाई दे रहे payment & subscription पर क्लिक कीजिए।

Step 3 जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे आपको कुछ नया ऑप्शन दिखाए जाएंगेे। जिसमें सबसे नीचे आपको redeem gift code का ऑप्शन दिखाया जाएगा आप उस पर क्लिक कीजिए।

Step 4 अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इसमें ऊपर में आपको रिडीम कोड डालने की जगह दिखाई देगी। आप वहां रिडीम कोड डाल दीजिए और फिर submit button पर क्लिक कीजिए।

जैसे ही आप रिडीम कोड डालकर सबमिट करेंगे वैसे आपके प्ले स्टोर पर पैसे क्रेडिट हो जाएंगे। अब आप इस पैसे का यूज़ फ्री फायर गेम में आसानी से कर सकते हैं।

दोस्तों मुझे उम्मीद है कि Freefire redeem code कैसे मिलेगा ? इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको रिडीम कोड और उससे जुड़ी हर छोटी-बड़ी सवाल का जवाब मिल गया होगा। इस पोस्ट में बताई गई जानकारी अगर आपके लिए उपयोगी लगी हो तो उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। और इस तरह के बेहतरीन पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहे।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here