Free Fire में Pet कैसे लेते हैं, दोस्तों फ्री फायर गेम में आपको बहुत सारी चीजें देखने को मिलती हैं जहां एक तरफ आपको गेम में सुंदर और आकर्षक Characters देखने को मिलते हैं।
वहीं दूसरी तरफ फ्री फायर में अलग-अलग तरह के Guns व Costumes भी देखने को मिलते हैं इतना ही नहीं फ्री फायर गेम में मजेदार और Cute Pets भी देखने को मिलता है ये Pets जितने Cute होते हैं।
इनकी Abilities इससे भी कई ज्यादा बेहतर होती हैं बैटल ग्राउंड में ये Pets दुश्मनों को हराने में काफी मदद करता है ऐसे में अगर आपको नहीं पता कि Free Fire में Pet कैसे लेते हैं, तो आपको हमारा ही पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि इसमें हम आपको फ्री फायर में पेट लेने का सबसे आसान तरीका बताएंगे।
Free Fire Game में Pet लेना कोई मुश्किल काम नहीं है आप बड़ी ही आसानी से इस गेम में पेट ले सकते हैं लेकिन जो लोग नया-नया फ्री फायर गेम खेल रहे हैं उन्हें Free Fire Game में Pet लेने में थोड़ी परेशानी होती है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप को पता चल जाएगा कि Free Fire में Pet कैसे लेते हैं।
Table of Contents
Free Fire में Pet कैसे लेते हैं ?
अगर आप को नहीं पता कि Free fire में Pet कैसे लेते हैं। लेकिन आप फ्री फायर गेम में Pets खरीदना चाहते हैं और गेम में अपनी अपना Power बढ़ाना चाहते हैं।
तो आपको नीचे बताएं गए सभी steps को फॉलो करना होगा। क्योंकि नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप बड़ी ही आसानी से Free fire में pet में ले सकते हैं।
1 Free Fire में Pet खरीदने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर फ्री फायर गेम को ओपन करना होगा।
2 गेम को ओपन करने के बाद आपको गेम Interface दिखाई दे रहा होगा जहां Left Side में आपको एक Menu दिखाई देगा। उस Menu में आप को Store का एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें।
3 Store में जाने के बाद आपको सीधे Pets के ऑप्शन पर जाना है।
4 यहां पर आपको कोई अलग-अलग तरह के Pets देखने को मिलेंगे तो आप यहां से अपने पसंद के किसी भी Pet को खरीद सकते हैं।
ऊपर बताए गए इन स्टेप्स को फॉलो करके आप फ्री फायर गेम में अपने पसंद के Pets बड़ी आसानी से खरीद पाएंगे।
फ्री फायर के Awesome Pets ?
जैसा कि हमने आपको बताया कि फ्री फायर गेम में Pets बैटल ग्राउंड में बड़े काम आते हैं इसलिए सभी प्लेयर्स अपने पास अलग-अलग तरह से Pets रखते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Free Fire Game में प्लेयर्स को Mechanical Pup और Kitty को छोड़कर कुल 15 Pets मिलते हैं फ्री फायर गेम में प्लेयर्स को Level 1 से ही Pets मिल जाते हैं।
प्लेयर्स अपने पेट्स को Level 7 और उनकी एबिलिटी को Level 3 तक पहुंचा सकते हैं इतना ही नहीं हाल ही में फ्री फायर गेम में कुछ नए Pets भी लांच किए गए हैं जिसकी जानकारी आपको आगे मिलने वाली है।
Free Fire Game New Pets ?
Free Fire Game में हाल ही में कुछ नए लेकिन बहुत ही क्यूट और मजेदार Pets लॉन्च किए हैं ऑल इन Pets के नाम हैं ⇓
i) BEASTON, ii) DREKI, iii) MOONY
BEASTON
BEASTON फ्री फायर गेम का एक नया Pet हैं। इस pet को साल 2021 में BEASTON Topup Event में लांच किया गया था।
इस Pet में काफी यूनिक लेकिन मजेदार एबिलिटी देखने को मिलती हैं यह pet ग्रेनेड, ग्लू वॉल, फ्लैशबैंग और स्मोक ग्रेनेड को फेंकने की speed को 10% तक बढ़ा सकते हैं।
DREKI
DREKI भी फ्री फायर गेम का बिल्कुल नया Pet हैं। DREKI को अप्रैल 2021 में DREKI Topup Event में लांच किया गया था। इस में Dragon Glare नाम की एक बहुत ही अच्छी एबिलिटी देखने को मिलती है।
वैसे तो यह ability सिर्फ 3 सेकेंड तक ही एक्टिव रहता है लेकिन इतने समय में यह pet 10 मीटर तक की दूरी में मौजूद मेडकिट्स use करने वाले दुश्मनों की जानकारी दे देता है।
Moony
फ्री फायर के इस Pet को भी हाल ही में लांच किया गया था इस Pet में पैरानॉर्मल प्रोटेक्शन नाम की खास एबिलिटी मौजूद है जिसके द्वारा ये Pet Interaction Countdown में होने वाले हर तरह के Damage को कुछ ही सेकंड में हील कर देता है।
Read Also > पब्जी और फ्री फायर में से बाप कौन है ?
दोस्तों मुझे उम्मीद है कि हमारे इस लेख को पढ़ने के बाद आपको यह समझ आ गया होगा कि Free Fire में Pet कैसे लेते हैं, इतना ही नहीं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप फ्री फायर गेम में अपने सबसे पसंदीदा Pets को आसानी से ले पाएंगे।
इस पोस्ट में बताई गई जानकारी अगर आपको अच्छी लगी हो और आपके किसी काम आए हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।