WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye आज के हमारे इस पोस्ट में आप जानेंगे कि किस तरह आप अपने whatsapp अककॉउंट पर बिना crop किये full image कैसे लगा सकते हैं दोस्तों अगर आप एक whatsapp यूज़र हैं।
इस परेशानी का सामना आपने बहुत बार किया होगा Whatsapp हो या दूसरे सोशल मीडिया साइट्स जैसे facebook, instagram, twitter, google+ सभी में profile pic यानी dp लगाने के लिए हमे image को पहले crop करना पड़ता हैं बिना crop किये हम इन साइट्स पर full image नहीं लगा सकते।
तो इस तरह यह एक काफी बड़ी problem हैं क्योंकि हम हर रोज अपने सोशल मीडिया साइट्स पर नई नई dp लगाना चाहते हैं कई बार ऐसा होता हैं कि इन problems के वजह से हम अपने profile pic चेंज नहीं करते अब और आपको इस problem को face करने की जरूरत नहीं इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपकी यह problem solve हो जाएगी।
दोस्तों किसी भी problem को solve करने का पहला कदम होता है उस प्रॉब्लम को अच्छे से समझना अगर आप यहाँ तक पढ़ चुके है तो आप समझ ही गये होंगे कि problem हैं क्या पर फिर भी हम यहां इस problem के बारे में detail में बात करँगे।
Read Also:- Yo WhatsApp Download Kaise Kare ?
Table of Contents
WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye ?
आज कल जितने भी instant messaging App है उसमे Whatsapp सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं पूरी दुनिया मे सबसे ज्यादा use होने वाला messaging App whatsapp ही है यही कारण हैं कि आज बहुत से android मोबाइल में यह एप्लीकेशन इनबिल्ड आते हैं।
ज्यादातर whatsapp यूज़र अपनी profile फ़ोटो और status बदलने के शौकीन होते हैं और अपने profile फोटो और status बदलते रहते हैं लेकिन बहुत बार ऐसा होता हैं।
कि जब हम कोई group फ़ोटो या किसी landscape फ़ोटो को अपने profile पर लगाना चाहते हैं तो वो फ़ोटो उसमे fit नहीं हो पाती हैं और फिर उस फ़ोटो को profile पर लगाने के लिए हमे उसे crop करना पड़ता हैं।
कुछ फ़ोटो ऐसी होती हैं जिन्हें अगर crop करके लगाया जाए, तो उसका कोई mtlb नहीं होता क्योंकि crop करने पर उस फ़ोटो का important चीज कट जाता हैं जिसके वजह से उस फ़ोटो को profile फ़ोटो में लगाने का कोई मतलब नहीं होता।
WhatsApp Profile Par बिना Crop किये Full DP कैसे लगाए ?
आज technology के वजह से हमारे हर problem का solution इंटरनेट में मिल जाता हैं. Play store पर ऐसे बहुत से Apps उपलब्ध हैं जिनका उपयोग कर आप बिना फ़ोटो crop किये उसे whatsapp profile पर लगा सकते हैं. मैं आपको एक ऐसे App के बारे में बताऊंगा जो इस चीज के लिए सबसे best हैं साथ ही साथ इसका interface भी बहुत ही आसान हैं।
इस App को कैसे use करे इसका step by step guide हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे. इस App का नाम inSquare pic हैं।
- InSquare pic
- photo editor
- no crop
- collage
जैसा कि मैंने आपको पहले बताया whatsapp पर बिना picture crop किये full profile लगाने के लिए playstore पर ऐसे बहुत से App उपलब्ध हैं inSquare pic भी ऐसा ही एक App है।
जो हमे बिना picture crop किये profile फ़ोटो लगाने में मदद करता हैं इसका interface बहुत ही अच्छा है जिसके वजह से इसे use करना काफी easy हैं।
इस App के अच्छा होने का कारण इसका user friendly interface हैं जो इसे दूसरे Apps से अलग बनाता हैं. ये app आपके किसी भी फ़ोटो को whatsapp प्रोफाइल के लिए resize कर देता है।
वो भी बिना फ़ोटो को crop किये. इस app से फ़ोटो resize करके आप उसे अपने whatsapp profie पर लगा सकते हैं।
WhatsApp par bina crop kiye profile photo lagane ka step by step guide :
Whatsapp पर बिना crop किये profile picture लगाने के लिए आपको नीचे बताए तरीके को step by step फॉलो करना होगा तो बने रहिये इस पोस्ट के साथ और जानिए की यह App कैसे काम करता हैं।
1 इस App को अपने android मोबाइल पर use करने के लिए आपको सबसे पहले इस App को play store से जाकर अपने फोन पर install क रना होगा।
2 अब आप इस App को open कर लीजिए. जैसा कि आप देख सकते है कि इसका interface बहुत ही easy है अब आप editor के बटन पर क्लिक कीजिए।
3 जैसे ही आप उस पर क्लिक करँगे आपके सामने आप की gallery के सभी फ़ोटो आ जायँगे आप उनमे से वो फ़ोटो सेलेक्ट कर लीजिए जिसे आप अपने प्रोफाइल पर लगाना चाहते है आप फ़ोटो को long press करके भी देख सकते है कि आपकी फ़ोटो कैसी लगेंगी।
4 जब आप फ़ोटो सेलेक्ट कर लेंगे तब आप के फोटो के पीछे एक background आ जायेगा आप इस background को change भी कर सकते हैं।
5 Background change करने के लिए आप background के बटन पर click कीजिये।
6 आपको यहाँ काफी सारे ऑप्शन मिलेंगे आप उसमे से अपने पसंदीदा background select कर लीजिए. जैसे कि मैंने यहाँ black color select कर रखा है।
7 Background सेलेक्ट करने के बाद आप ऊपर right side में जो tick का बटन हैं, उसे क्लिक कर दीजिए।
8 जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करँगे तो आपके सामने save का option आएगा आप उस पर क्लिक कर दीजिए।
9 जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करँगे आपकी फ़ोटो save हो जाएगी।
10 अब मैं आपको whatsapp profile पर यह save हुई फ़ोटो लगाकर दिखता हूँ।
अब देखिए यह picture अब पूरी तरह प्रोफइल पर fit हो रही हैं, इसका कोई भी हिस्सा कट नहीं रहा हैं।
दोस्तों हमे आशा हैं कि इस पोस्ट को पढ़ कर आप समझ ही गये होंगे कि किस तरह आप बिना crop किये full फ़ोटो whatsapp profile पर लगा सकते हैं।
अगर यह पोस्ट आपके काम आई हो तो आप इसे अपने दोस्तों व रिस्तेदारो के साथ शेयर कीजिये ताकि यह पोस्ट उनके भी काम आए धन्यवाद।