Free Fire Me Luqueta कैरेक्टर को कैसे हासिल करें, लोगों के द्वारा Free fire को पसंद किए जाने का एक बहुत बड़ा कारण Free fire गेम की Graphics है इस गेम में प्लेयर्स को जो कैरेक्टर दिए जाते हैं, वह बहुत ही ज्यादा Real लगते हैं।
इसी वजह से प्लेयर इस गेम के कैरेक्टर्स को पाने के लिए बेकरार रहते हैं अभी हाल ही में इस गेम में Luqueta नाम का एक नया करैक्टर लांच हुआ है।
अगर आप जानना चाहते हैं कि Free Fire में Luqueta कैरेक्टर को कैसे हासिल करें, तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें जैसा कि हमने आपको बताया कि फ्री फायर एक बहुत ही पॉपुलर शूटिंग गेम है।
और इस गेम में खिलाड़ियों को 39 कैरक्टर्स मिलते हैं इस गेम में खिलाड़ी अपने पसंद के किसी भी कैरेक्टर को सिलेक्ट करके अपने Gaming Experience को बेहतर कर सकते हैं।
Free fire के developers ने हाल ही में इस गेम के अपडेटेड वर्जन OB27 को लॉन्च किया है फ्री फायर गेम के इस नए वर्जन में प्लेयर्स को कई सारे मजेदार फीचर्स देखने को मिलता है फ्री फायर के इस नए अपडेटेड वर्जन में एक नया character Luqueta को ऐड किया है।
Table of Contents
Luqueta कैसा कैरेक्टर है ?
Luqueta एक male लेकिन बहुत ताकतवर character हैं हैट ट्रिक इस कैरेक्टर की सबसे बड़ी पावर है इतना ही नहीं जैसे-जैसे इस गेम में लेवल बढ़ता है, वैसे वैसे इस कैरेक्टर की ताकत भी बढ़ती जाती है।
तो अगर आप भी free fire game में Luqueta के character को खरीदना चाहते हैंतो आप नीचे बताए तरीके से इस कैरेक्टर को खरीद सकते है।
Free Fire में Luqueta कैरेक्टर को कैसे खरीदे ?
Free fire game में अलग-अलग event होते रहते हैं और इन अलग-अलग events पर गेम में नए नए हथियार, कैरेक्टर, पावर आदि को लांच किया जाता है। Luqueta के कैरेक्टर को ऐसे ही एक top up event के तहत लांच किया गया था।
ऐसे में इस इवेंट के तहत जो भी लोग Luqueta कैरेक्टर को पाना चाहते हैं। उन्हें टॉप अप में दिखा रहे डायमंड को Pay करना है। उसके बाद आपको यह क्या रखते मिल जाएगा।
टॉप इवेंट के बाद अब आपको Luqueta कैरेक्टर फ्री फायर गेम के Play Station पर मिल जाएगा। तो आप वहां अपने टॉप डायमंड का यूज करके कैरेक्टर को खरीद सकते हैं।
Luqueta के कैरेक्टर को पाने के लिए आपके पास 400 से 500 डायमंड होना जरूरी है।
Luqueta कैरेक्टर की ताकत क्या है ?
Luqueta फ्री फायर गेम के ताकतवर character में से एक हैं। स्पेक्टर की सबसे बड़ी ताकत हैट ट्रिक है। यह केवल इस कैरेक्टर की एक अनोखी क्षमता है जब प्लेयर गेम में मुश्किल हालातों में होता है, तब यह करैक्टर खिलाड़ी के HP क्षमता को 5 से 35 % तक बढ़ा देता है Luqueta के कैरेक्टर में कई दूसरे अट्रैक्टिव पावर है, जिसे दुश्मन आसानी से उनकी तरह attract होता है।
यहाँ पढे – Chingari App से पैसे कैसे कमाये, 2021 में पैसे कमाने के पूरी जानकारी ?
दोस्तों आज हमने क्या सीखा ⇓
दोस्तों हमारे इस लेख Free Fire में Luqueta कैरेक्टर को कैसे हासिल करें को पढ़ने के बाद अब आप आसानी से अपने फ्री फायर गेम में Luqueta का कैरेक्टर हासिल कर दे गेम खेल सकते हैं।
इस post में बताई गई जानकारी आपको पसंद आई होगी। अगर आपको हमारा यह काम पसंद आया हो तो इसे अपने दूसरे विमल फ्रेंड को शेयर करना ना भूले।