दोस्तों आज का हमारा यह लेख बहुत ही खास है। अगर आप पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानना चाहते हैं। तो आज हम आपको पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा जरिया बताने वाले हैं। Entertainment के साथ-साथ पैसा कमाने के लिए पढ़िए Chingari ऐप से पैसे कैसे कमाये?
अगर आपको Short videos और Reels बनाने का शौक है। तो हम आपको कहना चाहेंगे कि अब आप अपने शौक से पैसे कमा सकते हैं। शायद आपने पहले भी Chingari App के बारे में सुना होगा। लेकिन इस App से पैसे कैसे कमाते हैं इसकी डिटेल जानकारी आपको हमारे पोस्ट में मिलेगी।
जैसा कि आप जानते हैं Chingari App आपको टिक टॉक की तरह ही वीडियो देखने को मिलती है। साथ इस एप्लीकेशन का interface भी टिक टॉक से कहीं ज्यादा बेहतर है।
पहले इस एप्लीकेशन को यूज किया है और आप अब भी नहीं जानते कि से पैसे कैसे कमाए। तो हमारे इस पोस्ट Chingari ऐप से पैसे कैसे कमाये? को अंत तक पढ़िए।
Table of Contents
Chingari App क्या है ?
Chingari App एक इंडियन एप्लीकेशन है, जहां लोग short video और entertaining video रिकॉर्ड कर सकते हैं। यह एक ऐसा प्लेटफार्म हैं, जिसे विशेषकर भारतीय ऑडियंस को ध्यान में रखकर बनाया गया था। इस एप्लीकेशन की मदद से आप 20 से भी ज्यादा भाषाओं में अपनी वीडियो बना सकते हैं। इस एप्लीकेशन को भारतीय। Touch के साथ Tik tok के अल्टरनेटिव में बनाया गया है।
वैसे तो इस एप्लीकेशन को साल 2018 में ही लांच किया गया था। लेकिन उस समय टिक टॉक के पॉपुलर होने की वजह से लोगों ने इस एप्लीकेशन के तरफ आप अपना ध्यान ही नहीं दिया। जब टिक टॉक बैंड हो गया। तब इस एप्लीकेशन को भी लोगों का आकर्षण प्राप्त हुआ। और आप लोग टिकटों के जगह इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इस एप्लीकेशन का यूज करके आप ना सिर्फ short video clips बना सकते हैं। बल्कि आप इसमें न्यूज़ देखने के साथ साथ Games भी खेल सकते हैं। इस एप्लीकेशन की दूसरी सबसे खास बात यह है कि हर कोई इस एप्लीकेशन का यूज करके पॉपुलर हो सकता है।
Chingari App से पैसे कैसे कमाए ?
पैसे कमाने के लिए Chingari App बहुत ही ज्यादा अच्छा है। इस एप्लीकेशन में आपको ना सिर्फ वीडियो बनाने के पैसे मिलते हैं। बल्कि वीडियो देखने के भी पैसे मिलते हैं। इतना ही नहीं Chingari App में आपको किसी भी वीडियो को लाइक, कमेंट और शेयर करने पर भी पैसे मिलते हैं।
Chingari App में आपको कई सारे Games खेलने को भी मिलते हैं। यहां पर कई तरह के या यूं कहें कि हर कैटेगरी के गेम आपके लिए अवेलेबल है। आप अपने पसंद के किसी भी गेम को खेल सकते हैं। और जीतने पर आपको इससे पैसे भी मरते हैं। साथ ही Chingari App में आपको अलग-अलग तरह के Bonus भी मिलते हैं।
अगर आप इस एप्लीकेशन के hashtag का उपयोग किसी वीडियो में करते हैं। और अगर आप का वीडियो trending में चला जाता है, तो आपको 3000 coins मिलेंगे। जब आप इस एप्लीकेशन में 1000 coins बना लेंगे। तब आप के coins पैसे में बदल जाएंगे और आप इसे withdraw कर सकते हैं।
यहाँ पढे – Truecaller से नाम और नंबर Delete कैसे करे जानिए सबसे अच्छे तरीके 2021
Chingari App में video कैसे बनाते हैं ?
Chingari App में वीडियो बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है। इस एप्लीकेशन में वीडियो बनाने के लिए आप नीचे बताए गए तरीकों को भी फॉलो कर सकते हैं।
Step.1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर प्ले स्टोर से Chingari App download कर लेना है। डाउनलोड करने के बाद आप इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लीजिए।
Step.2 Chingari App इंस्टॉल हो जाने के बाद आप इसे ओपन कर लीजिए।
Step.3 जब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे। तब आप के सामने language select करने का ऑप्शन दिखाई देगा। अब आप उस language को सिलेक्ट कीजिए जिस लैंग्वेज में आप वीडियो देखना और बनाना चाहते हैं।
Step.4 लैंग्वेज सेलेक्ट कर लेने के बाद आपको अपनी प्रोफाइल एडिट कर लेनी है।
Step.5 उसके बाद आप इस एप्लीकेशन में Google के email से लॉगिन कर लीजिए।
Step.6 जैसे ही आप इस एप्लीकेशन में लॉगिन करेंगे। तब आप के सामने Chingari App का होम पेज ओपन हो जाएगा।
Step.7 अब आप + के बटन पर क्लिक करके आसानी से वीडियो बना सकते हैं और उसे अपलोड कर सकते हैं।
इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से Chingari App में वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
दोस्तों हमारे आज के इस पोस्ट Chingari ऐप से पैसे कैसे कमाये? को पढ़ने के बाद आपको Chingari App के विषय में पूरी जानकारी मिल गई होगी। अब आप आसानी से इस एप्लीकेशन में वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
आपको हमारा काम कैसा लगा ? नीचे कमेंट में जरूर बताएं। ऐसा कोई सवाल है! जो आप उनसे पूछना चाहते हैं, तो वह भी आपने कमेंट बॉक्स में पूछ