WhatsApp Status Download कैसे करे ?

0
184
WhatsApp Status Download Kaise Kare
WhatsApp Status Download Kaise Kare

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि WhatsApp Status Download Kaise Kare कई बार ऐसा होता हैं, कि हमें अपने contact के किसी भी व्यक्ति की status इतनी अच्छी लगती है कि हम भी उसे अपने status पर लगाना चाहते हैं।

अगर वह status फोटो के फॉर्म में होता है तो हम उस का स्क्रीन शॉट लेकर अपने status पर लगा सकते हैं लेकिन परेशानी तब आती है जब वो status वीडियो के फॉर्म में होता है, क्योंकि WhatsApp में ऑफिशियली वीडियो status video डाउनलोड का कोई ऑप्शन नहीं हैं।

यह परेशानी केवल मेरी या आप की ही नहीं बल्कि बहुत से लोगों की है, इसलिए मैंने WhatsApp status video को कैसे डाउनलोड करते हैं? इसके बारे में रिसर्च की और सोचा कि क्यों न आप सभी को भी इस बारे में बताया जाए।

जैसे कि हमने आपको ऊपर बताया WhatsApp में video status डाउनलोड करने का ऑफिशियल तरीका नहीं है, इसलिए WhatsApp के video status को अपने फोन में डाउनलोड करने के लिए आपको थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का ही सहारा लेना पड़ेगा।

आप “Download status – status saver for WhatsApp” का इस्तेमाल करके सिर्फ एक मिनट में किसी भी व्यक्ति का status सेव कर सकते हैं।

Download status (status saver for WhatsApp) Kya Hai ?

आप की जानकारी के लिए बता दे कि Download Status एक बहुत ही अच्छा एप्लिकेशन है जिसके मदद से आप अपने WhatsApp पर दिखाई दे रहे किसी भी फोटो व वीडियो को आसानी से अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं, वो भी सिर्फ कुछ ही मिनट में।

इस एप्लिकेशन को यूज करने वाले लोगों की संख्या लाखों में है Play store में इस एप्लिकेशन को 1 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हैं और Play store पर इसकी रेटिंग 4.6 Star हैं जो की एक अच्छी खासी रेटिंग मानी जाती हैं।

चलिए अब देखते हैं कि इस एप्लिकेशन के मदद से अपने फोन में WhatsApp Status Video कैसे डाउनलोड करते हैं।

यहाँ पड़े:- Yo WhatsApp Download Kaise Kare – YoWhatsApp Latest Version ?

WhatsApp Status Video Kaise Download Karte Hai ?

WhatsApp status video को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करने के लिए नीचे बताएं तरीके को फॉलो कीजिए।

 1   सबसे पहले आप अपने फोन में Play Store ओपन कर लीजिए और सर्च बार में WhatsApp status Saver टाइप कीजिए। WhatsApp Status Download Kaise Kare

 2   जैसे ही आप सर्च करेंगे आपके सामने बहुत सारे रिजल्ट आ जाएंगे आप उसमें से नीचे दिखाई दे रहे ऑप्शन पर Tap कीजिए।

 3   फिर इंस्टॉल बटन पर click करके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिए।

 4   डाउनलोड जाने के बाद आप इस एप्लीकेशन को ओपन कीजिए आपको कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा फिर आप Let’s start के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

 5   अब आप के सामने एक नया पेज ओपन होगा आप Status Download के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Allow बटन पर क्लिक कीजिए अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा।

WhatsApp Status Download Kaise Kare

 6   Photo के ऑप्शन में आप को WhatsApp में जितने लोगों ने Status लगाया हैं उन सभी के फ़ोटो यहां दिखाई देंगे। Video के ऑप्शन में आप को WhatsApp status में लगे सभी वीडियो दिखाई देंगे।

 7   आप जिस भी फोटो को डाउनलोड करना चाहते हैं, उस पर Tap कीजिए Tap करने पर वो फ़ोटो खुल जायेगा और फिर Download के आइकॉन पर क्लिक करके उस फ़ोटो को डाउनलोड कर लीजिए।

WhatsApp Status Download Kaise Kare

 8   अगर आप फ़ोटो के जगह Video डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप Video के ऑप्शन में जाइए और उस वीडियो पर Tap कीजिए जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं फिर आप Download के आइकॉन पर क्लिक करके उस वीडियो को डाउनलोड कर लीजिए।

 9   आप चाहे तो Saved के ऑप्शन में जाकर अपने द्वारा डाऊनलोड की गई फ़ोटो और वीडियो को देख सकते हैं।

यहाँ पड़े:-  WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye | Bina Crop Kiye Full DP WhatsApp ?

आज आपने क्या सीखा ?

मैं आशा करती हूं कि आपको मेरे द्वारा बताई गई जानकारी अच्छी लगी होगी और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने पसंद के किसी भी WhatsApp status video को डाउनलोड कर पाएंगे।

अगर आपको हमारा काम अच्छा लगा हो तो इस सोशल मीडिया में अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए कि अधिकतर लोगों को WhatsApp video status डाउनलोड करने की जरूरत पड़ती है इस पोस्ट से जुड़ा आपके मन में कोई सवाल है तो उसे नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें, धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here